2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: आणंद, दाहोद, नर्मदा, बोटाद को मिले नए डीडीओ, गुजरात में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति

Gujarat, IAS officer, transfer, promotion, DDO

less than 1 minute read
Google source verification
,,

Gujarat: आणंद, दाहोद, नर्मदा, बोटाद को मिले नए डीडीओ, गुजरात में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति,Gujarat: आणंद, दाहोद, नर्मदा, बोटाद को मिले नए डीडीओ, गुजरात में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति,Gujarat: आणंद, दाहोद, नर्मदा, बोटाद को मिले नए डीडीओ, गुजरात में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति

अहमदाबाद. गुजरात में शुक्रवार को 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति की गई। इनमें आणंद, नर्मदा, बोटाद, दाहोद को नए जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मिले हैं। नर्मदा के डीडीओ पी डी पलसाना का तबादला बोटाद डीडीओ के रूप में किया गया है वहीं दाहोद के डीडीओ मिलिन्द बापना को आणंद डीडीओ भेजा गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) योजना की उप सचिव नेहा कुमारी दाहोद की नई डीडीओ होंगी।
आणंद के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) बी जी प्रजापति को गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आर वी असारी को गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) गांधीनगर का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। बोटाद के डीडीओ ललित नारायण सिंह संदू को रोजगार व प्रशिक्षण-गांधीनगर के नए निदेशक होंगे। जेनू देवन पर इस पद काअतिरिक्त प्रभार था।
उधर 8 आईएएस अधिकारियों को सीनियर सुपर टाइम स्केल पर पदोन्नति दी गई है। इनमें शिवानी गोयल को गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (जेडा)-गांधीनगर के निदेशक, अंकित पन्नू को नर्मदा डीडीओ, उत्सव गौतम को नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन का मिशन निदेशक, ममता हीरपरा को गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैडीक्राफ्ट डवलपमेंट कॉरपोरेशन लि.का एमडी, पुष्प लता महिला व बाल विकास आयुक्त कार्यालय में निदेशक (महिला कल्याण), अक्षय बुडानिया को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत विशेष निदेशक, जैसमीन हससत को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में उपनिदेशक व स्नेहल भापकर को दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के एमडी के रूप में पदोन्नत किा गया है।

वी अरविंद से ़ड़ीजीवीसीएल के एमडी का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। वहीं जेनू देवन को गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैडीक्राफ्ट डवलपमेंट कॉरपोरेशन लि के एमडी का प्रभार भी वापस लिया गया है। इनमें वर्ष 2010, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।