
Gujarat: गुजरात में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले,Gujarat: गुजरात में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले
अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार दास को बंदरगाह व परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के दास को अब इस विभाग का पूर्णकालिक एसीएस बनाया गया है।
खेल, युवा व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सी वी सोम अब नर्मदा, जल संसाधन, जलापूर्ति, कल्पसर विभाग के एसीएस होंगे।
राज्य कर के मुख्य आयुक्त जगदीश प्रसाद गुप्ता को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
अश्वनी कुमार को खेल, युवा व सांस्कृतिक मामलों के विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
1997 बैच के आईएएस कुमार के पास गुजरात खेल प्राधिकरण (एसएसजी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
वित्त विभाग के सचिव मिलिन्द तोरवणे राज्य कर के मुख्य आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे।
मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह औलख गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड (जीआईडीबी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त पदभार संभालेंगीं।
बोटाद, भरूच में नए कलक्टर
गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (जेडा) के निदेशक बी ए शाह को बोटाद का नया कलक्टर नियुक्त किया गया है वहीं इस पद पर अब तक रहे तुषार सुमेरा का तबादला भरूच जिला कलक्टर के रूप में किया गया है।
वित्त विभाग में अतिरिक्त सचिव (बजट) एस छाकछुआक को जेडा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कमल एन शाह को अतिरिक्त उद्योग आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Published on:
29 Oct 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
