
आईआईटी गांधीनगर की शोध: ज्यादा कसरत से होने वाले हार्ट अटैक से बचाएगा उपकरण
अहमदाबाद/गांधीनगर. कोरोना महामारी के बाद लोगों को कसरत, योग-प्राणायाम की महत्ता समझ में आई है। ऐसे में कई लोग कई बार अपनी शारीरिक क्षमता से अधिक व्यायाम भी कर रहे हैं। ज्यादा कसरत हार्टअटैक को भी दावत दे सकती है, जिससे जान भी जा सकती है। ऐसे कई किस्से सामने भी आए हैं।
इसे देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी गांधीनगर) की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की प्राध्यापिका प्रो.उत्तमा लाहिरी एवं उनकी टीम ने पीट्रेडेक्स नाम का एक ऐसा ट्रेडमिल व्यायाम प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जो ज्यादा कसरत से होने वाले हार्टअटैक के खतरे से लोगों को बचाएगा। टीम ने इस शोध के लिए भारतीय पेटेंट कार्यालय में आवेदन भी किया है।
यह उपकरण ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जो ट्रेडमिल पर कसरत करते हैं या फिर चलने फिरने से जुड़े रोग से ग्रसित हैं।
शोधकर्ताओं ने इस शोध में वर्चुअल रियलिटी (वीआर), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और कार्डियाक सेंसिटिव तकनीक का बेहतर समन्वय किया है। जिससे यह ट्रेडमिल व्यायाम प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ता को न तो उसकी शारीरिक क्षमता से कम व्यायाम करवाता है और ना ही उसकी क्षमता से ज्यादा। जिससे कसरत के दौरान व्यक्ति पर अनुचित तनाव नहीं पड़ता , जिससे वह हार्टअटैक जैसे खतरे से बचता है।
यह शोध आईआईटी गांधीनगर के पूर्व पीएचडी छात्र डॉ धवल सोलंकी की पीएचडी शोध का हिस्सा था, जिसमें उनके साथ आईआईटी गांधीनगर के डिजाइन एंड इनोवेशन सेंटर की सहायक टीचिंग प्रोफेसर मानसी कनेतकर, औद्योगिक डिजाइनर नीरवकुमार पटेल व जूनियर रिसर्च फेलो आनंद चौहान भी जुड़े थे।
ऐसे काम करता है पीट्रेडेक्स
'पीट्रेडेक्स’ में वर्चुअल रियलिटी-आधारित इमर्सिव टास्क मॉड्यूल ट्रेडमिल-आधारित व्यायामों के साथ एकीकृत है। जो वास्तविक समय में व्यक्ति के कार्डियक लोड की निगरानी रखता है। उपयोगकर्ता को कार्डियक सहनशक्ति में सुधार के लिए व्यायाम पैरामीटर सेट करने में मदद करता है। यह एक फिजियोलॉजी-सेंसिटिव सिस्टम के रूप में काम करता है, जिसका कामकाज या व्यवहार उपयोगकर्ता के शारीरिक मापदंडों और आराम के स्तर पर निर्भर करता है। यह व्यायामकर्ता की जरूरत के अनुरूप ट्रेडमिल की गति में बदलाव भी करता है।
मिलता है ऑडियो-विजुअल फीडबैक
इसमें वर्चुअल रियलिटी-आधारित कार्य मॉड्यूल हैं, जिससे यह विभिन्न आभासी दृश्यों/वातावरणों को दर्शाता है। जिससे स्क्रीन पर व्यायाम कर्ता को जिस गति से वह व्यायाम करता है उसी गति से एक व्यक्ति भी उसके साथ चलता या दौड़ता नजर आता है। यह व्यायामकर्ता के प्रदर्शन के आधार पर ऑडियो-विजुअल फीडबैक भी देता है। ट्रेडमिल की गति, व्यक्ति की ऊर्जा खपत, धडकऩ की गति जैसी जानकारी भी दिखाता है।
ट्रेडमिल उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी
'पीट्रेडेक्स’ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ट्रेडमिल उपयोगकर्ताओं और चाल विकार वाले व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और व्यायाम के प्रति उत्साही लोगों के साथ-साथ चाल पुनर्वास की आवश्यकता वाले रोगियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। इसमें यह इनोवेशन मददगार साबित होगा।
-प्रो. उत्तमा लाहिरी, प्रोफेसर, आईआईटी गांधीनगर
Published on:
29 Nov 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
