
Gujarat: कोरोना के चलते सादगी से कल मनाई जाएगी जलाराम बापा की 221वीं जयंती
राजकोट. संत शिरोमणि जलाराम बापा की 221वीं जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। हालांकि इस वर्ष कोरोना के चलते यह जयंती सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होगी।
गत 12 वर्ष से सूरत से वीरपुर पैदल चलकर आने वाले यात्रियों का संघ 16 वें दिन वीरपुर पहुंंचा। इन यात्रियों ने विश्व से कोरोना की महामारी दूर होने की प्रार्थना की। इस संघ के परेश पटेल व बिपिन मोदी ने कहा कि 100 लोगों के साथ उनका संघ दीपावली से पहले गत 7 नवम्बर को निकला था। निकलने से पहले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। सेनेटाइजर व मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकले। संघ के वीरपुर पहुंचते ही गांव के प्रवेश द्वार पर पूजा की गई। भजन-कीर्तन करते हुए ये सभी बापा की समाधि स्थल का दर्शन करते हुए मंदिर पहुंचे।
वीरपुर राजकोट जिले में स्थित है। बतााया जाता है कि यहीं पर वर्ष 1799 में जलाराम बापा का जन्म हुआ था।
सौराष्ट्र में इन्हें बड़े भक्तिभाव से पूजा जाता है।
Published on:
20 Nov 2020 11:02 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
