30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: ‘आप’ को झटका, इंद्रनील राज्यगुरु की कांग्रेस में घर वापसी

Gujarat , AAP , Ex MLA, Indranil Rajyaguru, congress

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: आप को झटका, इंद्रनील राज्यगुरु की कांग्रेस में घर वापसी

Gujarat: आप को झटका, इंद्रनील राज्यगुरु की कांग्रेस में घर वापसी

Gujarat : Jolt to AAP , Ex MLA Indranil Rajyaguru rejoins Congress

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने के दिन ही पार्टी को बड़ा झटका लगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील राज्यगुरु की घर वापसी हुई है। इसी वर्ष मार्च में कांग्रेस छोडक़र आम आदमी पार्टी में शामिल हुए राज्यगुरु को आप का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया था।
शुक्रवार देर शाम गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, राज्य प्रभारी डॉ रघु शर्मा व अन्य नेताओं की उपस्थिति में राज्यगुरु कांग्रेस में शामिल हो गए। ठाकोर ने उन्हें कांग्रेस का खेस पहनाकर स्वागत किया।
पार्टी में शामिल होने के बाद राज्यगुरु ने कहा कि अब वे अपने घर लौट आए हैं जिसका उन्हें संतोष है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आप की मानसिकता एक समान हैं। उनका कहना है कि ये दोनों पार्टियां सत्ता को आगे और राज्य को पीछे रखती हैं, जबकि कांग्रेस देश और राज्य को आगे और पार्टी को पीछे रखती है। उनके अनुसार वे यह सोचकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे कि भाजपा को मात दी जाए, लेकिन आम आदमी पार्टी गुजरात में भाजप की बी टीम नजर आई।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में राज्यगुरु ने कांग्रेस के टिकट पर राजकोट पूर्व सीट से जीत हासिल की थी। उस समय वे कांग्रेस की ओर से सबसे अमीर उम्मीदवार थे। हालांकि गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने तत्तकालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ ताल ठोंकी थी हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Story Loader