
Gujarat: लव जिहाद के विरोध में बंद रहा कपड़वंज, विहिप सहित हिन्दू संगठनों ने निकाली रैली
Gujarat: Kapadvanj remained closed in protest against love jihad
लव जिहाद के मुद्दे पर खेड़ा जिले का कपड़वंज पूरी तरह बंद रहा। लव जिहाद के मुद्दे को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) सहित विविध हिंदू संगठनों ने कपड़वंज बंद का ऐलान किया था। इसके चलते का यह शहर पूरी तरह बंद रहा। लव जिहाद के मुद्दे पर जनता में आक्रोश देखा गया। कई मुद्दों के साथ कपड़वंज प्रांत अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की गई।
लव जिहाद के मुद्दे पर कपड़वंज के विविध संगठनों, युवती के परिजनों, नेताओं और नगर जनों ने काली पट्टी धारण कर कपड़वंज नगर के मोटा हनुमान मंदिर से रैली निकाली थी। विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से बंद के ऐलान दिया गया था जिसे संपूर्ण रूप से समर्थन मिला। रैली टाउन हॉल चौराहा, कुबेर चौराहा, त्रिवेणी पार्क चौराहा, नदी दरवाजा होकर प्रांत कार्यालय तक पहुंची। रैली में जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए और साथ ही न्याय की मांग की गई।
लव जिहाद की प्रवृत्तियों को रोकने की मांग के साथ कपड़वंज प्रांत अधिकारी डी डी मकवाणा को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में ड्रग्स माफियाओं की ओर से ुबिक्री किए जा रहे ड्रग्स को बंद कराने की भी मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कपड़वंज शहर और इसके आसपास के इलाकों में लगातार लव जिहाद की घटनाएं घट रही हैं। समाज विशेष की ओर से लड़कियों की छेडख़ानी और तेजी से वाहन चलाने को लेकर भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। यहां पर आसपास के विस्तार इलाकों में बिना लाइसेंस बिना के बाइक लेकर लोग घूमते हैं जिन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जो युवतियां लव जिहाद का शिकार बनी है उन युवतियों को उनके मां-बाप तथा हिंदू समाज को सौंप दिया जाना चाहिए इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कपड़वंज शहर तथा इसके आसपास के इलाकों में ड्रग्स की बिक्री बढ़ रही है जिससे युवा धन बर्बाद हो रहे हैं इन सभी मामले में तत्काल तत्काल कार्रवाई कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और जो युवतियां लव जिहाद का शिकार बनी है उन युवतियों को उनके मां-बाप को सौंप देना चाहिए कपड़वंज शहर की एक हिंदू युवती को सर के हिंदू लडक़ी को एक युवक के भगा लिए जाने के बाद शहर में फैलाए जाने के बाद शहर में फैलने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है इस युवती को वापस लाने के लिए मंगलवार को कपड़वंज बंद का ऐलान किया गया था बंद के दौरान शहर के लगभग सभी इलाकों की दुकानें बंद रखी गई उधर पुलिस में कपड़वंज शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया था
Published on:
04 Oct 2022 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
