
Gujarat: करमसद के कृष्णा हॉस्पिटल में बेड फुल, एंबुलेंस की लम्बी कतार
आणंद. जिले में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पॉजिटिव केसों की तुलना में मरीजों के ठीक होने का ग्राफ काफी कम है। मौजूदा समय में जिले के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या कम पडऩे लगी है। वहीं आस पास के जिलों से भी लोग कोरोना मरीजों को लेकर जिले के करमसद स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंच रहे है। 20 से अधिक एंबुलेंस हर रोज कोरोना मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे है। बिस्तर खाली नहीं होने के चलते एंबुलेंस में ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिले में हर रोज 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे है। अस्पतालों में 912 मरीजों को इलाज किया जा रहा है। वहीं जिला अस्पताल में 90 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्सीजन युक्त बिस्तर भर चुका है। श्री कृष्णा हॉस्पिटल में आणंद के साथ-साथ खेड़ा, वडोदरा, महिसागर,पंचमहाल,अहमदाबाद जिला के मरीज इलाज कराने आरहे हैं। हॉस्पिटल के बाहर एंबुलेंस की लम्बी लाइन देखने को मिल रही है।
Published on:
24 Apr 2021 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
