
Gujarat: कच्छ में भी एक टूरिज्म सर्किट का निर्माण
अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कच्छ के धोरडो स्थित सफेद रण में 10 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले यात्री सुविधा के स्थायी कार्य जैसे पार्किंग, वाहन, रोड वाइडनिंग जैसे कार्यों का ई-भूमिपूजन करते हुए कच्छ के सफेद रण के इस अनूठे नजराने को विश्व पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करने का श्रेय प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को दिया।
उन्होंने 'कच्छ नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा' की प्रसिद्ध पंक्ति को सार्थक करने के लिए समग्र कच्छ में भी एक टूरिज्म सर्किट का निर्माण करने का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धोरडो के सफेद रण घूमने आने वाले पर्यटकों को स्मृति वन, श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मारक, भुजियो डूंगर, मांडवी का समुद्र तट, माता ना मढ़ एवं नारायण सरोवर व पंचतीर्थ जैसे पर्यटन स्थलों का लाभ मिलने कोलेकर के लिए टूरिज्म सर्किट विकसित करने को राज्य सरकार प्रयासरत है।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जवाहर चावड़ा, यात्राधाम विकास मंत्री दिलीप ठाकोर, राज्य मंत्री वासणभाई आहिर और विभावरीबेन दवे तथा वीर मेघमाया स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष और सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, राजचंद्र मिशन के भरत मोदी और पर्यटन सचिव ममता वर्मा, पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक जेनु देवन उपस्थित थे।
सोमनाथ, जूनागढ़, कच्छ, पाटन और बालासिनोर से संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, पदाधिकारी एवं सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी पी. के. लहेरी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।
Published on:
17 Jul 2020 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
