
गुजरात में पहले ही दिन 10 लाख परिवारों को दिया राशन
अहमदाबाद. अंत्योदय और प्राथमिकता वाले 66 लाख परिवारों में से 10 लाख परिवारों ने पहले ही दिन मुफ्त में राशन प्राप्त किया है। गुजरात सरकार की ओर से शनिवार से नि:शुल्क अनाज वितरण की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की स्थिति में जब व्यापार-व्यवसाय, रोजगार सहित आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी हैं, तब राज्य का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, हरेक को दो वक्त का पर्याप्त भोजन मुहैया हो उसके लिए नि:शुल्क अनाज वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने को राज्य के प्रशासनिक तंत्र और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्रेरित किया था। अनाज वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ ही दुकानों पर मजमा न लगे इसकी विशेष सतर्कता और आयोजन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने किए हैं।
लॉकडाउन की अवधि बढऩे की स्थिति में अधिक संवेदना दर्शाते हुए ऐसे 66 लाख परिवारों को प्रति व्यक्ति साढ़े तीन किलो गेहूं और डेढ़ किलो चावल नि:शुल्क दूसरी बार देने का निर्णय किया है। जिसके तहत शनिवार से अनाज का वितरण शुरू हुआ।
शनिवार, 25 अप्रैल को अनाज वितरण शुरू होने के पहले दिन एक ही दिन में 10 लाख लाभार्थियों ने राज्य की 17 हजार सरकारी मान्यता प्राप्त उचित मूल्य की दुकानों से अनाज प्राप्त किया। इस उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, गुजरात राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से 17,500 मीट्रिक टन गेहूं और 7,500 मीट्रिक टन चावल का वितरण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्णय किया है कि जो लाभार्थी अपरिहार्य कारणों से २९ अप्रेल के दिनों के दौरान अनाज वितरण का लाभ नहीं ले सके हैं, वैसे लाभार्थियों को 30 अप्रैल को भी अनाज वितरण किया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2020 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
