
Amit shah (File photo)
अहमदाबाद. केन्द्रीय सहकार मंत्री अमित शाह Union Cooperation Minister Amit Shah ने कहा कि सहकार क्षेत्र में Gujarat model successful.गुजरात मॉडल सफल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के स्वप्न को साकार करने में सहकार विभाग की अहम भूमिका रहेगी।
केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटी (पेक्स) से एपेक्स कॉ-ऑपरेटिव फेडरेशन तक चलने वाली व्यवस्था गुजरात में है। सहकारी आन्दोलन की शुरुआत सरदार पटेल और मोरारजी देसाई ने की थी। सरदार पटेल तथा त्रिभुवनदास पटेल का सहकारी बीज आज वटवृक्ष बन गए हैं। उनके अनुसार वे छोटी आयु में ही सहकार क्षेत्र में आ गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर सहकार विभाग बनाया है जो आगामी 100 वर्ष तक सहकारी क्षेत्र में प्राण फूंकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अहम कदम भी उठाए गए हैं। सहकारी क्षेत्र में लगने वाले 12 फीसदी सरचार्ज को कम कर सात फीसदी किया गया है और वेट को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया गया है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट गारंटी फंड की सभी योजनाएं सहकारी बैंकों के जरिए लागू होंगी। अभी कई निर्णय उन्होंने पाइपलाइन में बताए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में डेटा बैंक अब तक नहीं थी लेकिन अब तैयार की जा रही हैं।
आर्गेनिक कृषि उत्पादों के लिए बनेगी पहली लेबोरेटरी First laboratory to be built for organic agricultural products
केन्द्रीय मंत्री के अनुसार ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए अमूल की ओर से गांधीनगर स्थित प्लान्ट में पहली लेबोरेटरी बनाई जाएगी। जिसका सीधा असर किसानों को मिलेगा। उनका कहना है कि नेनो यूरिया से 100 फीसदी उपज बढ़ाने में लाभ मिलेगा।
Published on:
28 May 2022 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
