
Gujarat: मोदी मंत्रिमंडल में गुजरात से तीन नए चेहरे, मांडविया, रूपाला कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत
अहमदाबाद/राजकोट/आणंद. नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में गुजरात से तीन नए चेहरे को जगह दी गई। बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में सूरत से सांसद दर्शना जरदोश, खेड़ा से युवा सांसद देवूसिंह चौहाण और सुरेन्द्रनगर से सांसद डॉ महेन्द्र मुंजपरा को पहली बार मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है।
उधर दो राज्य मंत्रियों-मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया। ये दोनों राज्यसभा सांसद फिलहाल राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत थे।
नए चेहरों में मुंजपरा सौराष्ट्र के अहम मतबैंक कोली समुदाय हैं वहीं देवू सिंह चौहाण क्षत्रिय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं उधर जरदोश मूल ओबीसी समुदाय से संबद्ध रखती हैं।
मंाडविया और रूपाला को राज्य मंत्री के रूप में बेहतरीन कार्य के लिए प्रमोशन दिया गया है। दोनों नेता पाटीदार समुदाय के हैं और सौराष्ट्र इलाके से हैं। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और पाटीदार समुदाय को ध्यान में रखते हुए दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। उधर गुजरात से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी कैबिनेट में हैं। इस तरह गुजरात से सात मंत्री फिलहाल केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हो गए हैं।
Published on:
07 Jul 2021 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
