26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat cadre IAS officer : मोना खंधार जापानी दूतावास में मंत्री नियुक्त

-गुजरात कैडर की एक और आईएएस प्रतिनियुक्ति पर

less than 1 minute read
Google source verification
Moma Khandhar, Gujarat cadre IAS,

मोना खंधार जापानी दूतावास में मंत्री नियुक्त

अहमदाबाद. गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी मोना खंधार को जापान की राजधानी टोकियो स्थित भारतीय दूतावास में मंत्री (आर्थिक व वाणिज्य) नियुक्त किया गया है। 1996 बैच की आईएएस अधिकारी खंधार फिलहाल गुजरात सरकार में ग्रामीण विकास आयुक्त तथा पंचायत, ग्रामीण मकान निर्माण व ग्रामीण विकास की सचिव पद पर तैनात थीं। वे राजकोट जिला कलक्टर भी रह चुकी हैं।
इससे पहले चार अन्य आईएएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। इनमें डी तारा को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के शहरी मकान विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। वहीं गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (जीएसपीसी) के प्रबंध निदेशक टी नटराजन को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक्जीक्यूटिव निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्ष 2006 बैच के आईएएस अजय कुमार को पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व स्टील मंत्री का निजी सचिव तथा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी व बोटाद के कलक्टर सुजीत कुमार को जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया का निजी सचिव नियुक्त किया जा चुका है।