20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: मोरबी के राम बाई मंदिर के नए भवन का भूमि पूजन

Gujarat, Morbi, Rambai temple, bhoomi Pujan

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: मोरबी के राम बाई मंदिर के नए भवन का भूमि पूजन

Gujarat: मोरबी के राम बाई मंदिर के नए भवन का भूमि पूजन

राजकोट. मोरबी जिले की मालिया तहसील के ववाणिया गांव में बनने वाले रमा बाई मंदिर के नए भवन का भूमि पूजन किया गया। राज्य के पर्यटन मंत्री जवाहर चावड़ा ने इसका भूमि पूजन किया।

गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड की ओर से डेस्टिनेशन डवलपमेन्ट ऑफ श्रीमद राजचंद्र भवन के तहत 729 लाख रुपए की लागत से यह भवन बनेगा। इसमें भोजनालय, रसोई, कोठार रूम सहित 250 लोगों के बैठने एवं सत्संग हॉल बनाया जाएगा।

इस मौके पर स्थानीय विधायक विधायक ब्रिजेश मेरजा ने बताया कि पिछले 6 महीनों में 500 करोड़ रुपए का कार्य मंजूर किया गया है। इसके साथ ही अपने फंड से ववाणिया पी एच सी के लिए एम्बुलेंस देने की बात कही।इसके साथ ही फसलों की सिंचाई का लाभ किसानों को मिल सके ।इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है। पीने के पानी के लिए 19 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन लागने का काम किया जाएगा।

इस अवसर पर नागदान चावड़ा, भाजपा के जिला महामंत्री हसु पंड्या, बाबु हुंबल, रमेश राठोड, मणि सरडवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।