
गुजरात में छह माह में सर्वाधिक कोरोना के मरीज
अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना के मरीजों में मंगलवार को वृद्धि हुई है। 24 घंटे में ही नए 87 मरीजों की पुष्टि हुई है, यह संख्या करीब छह माह बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के चलते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हो गई। गत दस दिसम्बर को भी कोरोना के कारण तीन मरीजों ने दम तोड़ा था। अब तक जहां राज्य में कोरोना के कुल मामले 828703 हो गए हैं, इनमें से मंगलवार तक 10104 की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में सबसे अधिक 33 अहमदाबाद शहर के हैं।
राज्य में गत 30 जून को एक दिन में कोरोना के 90 मरीज सामने आए थे। इसके लगभग छह माह बाद सबसे अधिक 87 मरीजों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटे में वलसाड और राजकोट में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10104 हो गई है। नए मामलों में सबसे अधिक 33 अहमदाबाद शहर में सामने आए हैं। जबकि सूरत और वडोदरा में 12-12 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजकोट में सात, खेड़ा वलसाड में पांच-पांच, नवसारी में चार, आणंद में तीन, गांधीनगर, कच्छ में दो-दो, भरुच, जामनगर तथा महेसाणा एक-एक मरीज दर्ज हुए हैं।
73 डिस्चार्ज, 589 एक्टिव केस
राज्य में मंगलवर को कोरोना से ठीक हुए 73 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब कुल 589 एक्टिव केस हैं इनमें से आठ वेंटिलेटर पर हैं जबकि शेष 581 की हालत स्थिर बनी हुई है। अब तक 818010 कोरोना को मात भी दे चुके हैं।
पौने नौ करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज
गुजरात में मंगलवार को 2.16 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली। इसके साथ ही प्रदेश भर में पौने नौ करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं।
Published on:
21 Dec 2021 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
