26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujrat:  नवरात्रि पर शेरी गरबा हो सकेंगे, पार्टी प्लॉट में नहीं

Gujarat, navratri, garba, party plots, club, curfew : अब महानगरों में रात्रि १२ से सुबह छह तक रहेगा कफ्र्यू

less than 1 minute read
Google source verification
Gujrat:  नवरात्रि पर शेरी गरबा हो सकेंगे, पार्टी प्लॉट में नहीं

Gujrat:  नवरात्रि पर शेरी गरबा हो सकेंगे, पार्टी प्लॉट में नहीं

गांधीनगर. गुजरात के जिन आठ महानगरों अहमदाबद, गांधीनगर, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, जूनागढ और जामनगर में रात्रि कफ्र्यू लागू हैं वहां 25 सितम्बर यानी शनिवार से रात्रि 12 से 10 अक्टूबर तक सुबह छह बजे तक रात्रि कफ्र्यू रहेगा। मुख्यमंत्री पटेल ने राज्य में आगामी नवरात्रि त्योहार एवं विवाह समारोह की सांस्कृतिक धरोहर मनाने और ऐसे समारोहों से जुड़े छोटे व्यापारियों के हित में अहम निर्णय किया है।

आगामी दिनों में राज्य में नवरात्रि पर्व के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सिर्फ शेरी गरबा, सोसायटी और फ्लेट में गरबा, दुर्गा पूजा, दशहरा (विजया दशमी) और शरद पूर्णिमा जैसे आयोजन चार सौ व्यक्तियों की क्षमता में आयोजित करने की छूट देने का निर्णय किया है।

जहां पहले विवाह समारोह में 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ आयोजन को अनुमति थी, जिसे अब बढाकर 400 व्यक्ति कर दिया गया है। ऐसे समारोहों में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने चाहिए। वहीं ऐसे आयोजनों में लाउड स्पीकर या ध्वनि नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना होगा। राज्य में पार्टी प्लॉट, क्लब, खुली जगहों या किसी भी जगह में कॉमर्शियल तौर पर नवरात्रि उत्सव के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य में जहां रेस्टोरेन्ट रात्रि दस बजे तक साठ फीसदी की क्षमता के साथ खुलते थे। अब उसमें बढ़ोतरी कर 75 फीसदी कर दिया गया है। वहीं सार्वजनिक बगीचे जहां रात्रि 9 बजे तक खुले रहते थे अब रात्रि दस बजे तक खुल रखे जा सकेंगे।