
Gujarat NCC: एनसीसी के गुजरात में बड़े विस्तार की योजना, तीन इकाइयां चिह्नित
अहमदाबाद. विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन के रूप में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गुजरात में अपना विस्तार करने जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमाई व तटीय जिलों में युवाओं की आकंाक्षाओं को देखते हुए एनसीसी में बड़े विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रस्ताव की घोषणा भी कर चुके हैं।
इसके तहत गुजरात एनसीसी निदेशालय में सीमााई क्षेत्रों व एयर फोर्स स्टेशन की तीन इकाइयों को चिह्नित किया गया है। इनमें 2 गुजरात इंडिपेंडेंट कंपनी भुज, 7 गुजरात बटालियन एनसीसी मेहसाणा और 2 गुजरात एयर स्क्वाड्रन एनसीसी अहमदाबाद होंगी। इन इकाइयों में 980 सीनियर डिवीजन/सीनियर विंग और 2650 जूनियर डिवीजन/जूनियर विंग कैडेटों को एनसीसी में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें सीमाई तहसीलों-अबडासा, नखत्राणा, लखपत, भुज, भचाऊ व सांतलपुर के साथ एयर फोर्स तहसील गांधीनगर भी शामिल है। तटीय इलाकों में छह नेवल एनसीसी यूनिट वर्ष 2017 में ही तीसरे चरण में स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें पोरबंदर, भुज, गांधीधाम, वेरावल, जामनगर व नवसारी शामिल हैं। इसके लिए कुल 15 हजार अतिरिक्त रिक्त पदों की घोषणा की गई थी एनसीसी के नौसेना कैडेट को मरीन पुलिस के साथ संयोजन में तटीय इलाकों में गश्त के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह विस्तार योजना राज्य सरकार के साथ संयोजन में अमल में लाई जाएगी। अब तक 34 संस्थानों की पहचान की जा चुकी है जहां पर एनसीसी आरंभ किया जाएगा। अन्य संस्थानों के साथ संपर्क जारी है।
इससे न सिर्फ सीमावर्ती इलाकों के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण मिल सकेगा बल्कि वे एक जीवन को अनुशासित ढंग से जीने की बात भी सीखेंगे जिससे ये युवा सैन्य बलों में जुडऩे को प्रेरित हो सकें।
Published on:
18 Aug 2020 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
