Gujarat, New cases, Corona, Discharge, Ahmedabad
अहमदाबाद. गुजरात में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा डिस्चार्ज मरीजों की संख्या सामने आई। रविवार को समाप्त हुए 24 घंटों में एक तरफ जहां 11084 नए मामले सामने आए वहीं 14770 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। उधर 121 मरीजों की मौत भी हुई।
अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार
राज्य में सर्वाधिक नए 2995 मरीज अहमदाबाद जिले में दर्ज किए गए। वडोदरा जिले में 1161 मामले वहीं सूरत जिले में 1113 मामले सामने आए। राजकोट जिले में 746, जामनगर जिले में 586, जूना$गढ़ जिले में 484, मेहसाणा जिले में 483 भावनगर जिले में 375 मामले दर्ज किए गए। भरूच में 248, पंचमहाल में 246 और गिर सोमनाथ में 211 मामले पाए गए। इस तरह राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 6, 81, 012 हो चुकी है। उधर अहमदाबाद में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है।
अहमदाबाद के बाद सर्वाधिक मौत जामनगर में
राज्य में सबसे ज्यादा 19 मौतें अहमदाबाद जिले में दर्ज की गई। जामनगर जिले में 14, राजकोट जिले में 12, सूरत और वडोदरा जिले में 12-12, जूनागढ़ जिले में 11 मौंते दर्शाई गई हैं। हालांकि राज्य में मौत का आंकड़ा शनिवार से अपेक्षाकृत ज्यादा है। राज्य में अब तक 8394 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में फिलहाल 139614 एक्टिव केस
राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 139614 है। इनमें ***** वेंटिलेटर पर हैं जबकि 138828 की हालत स्थिर बताई जाती है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 78.27 फीसदी हो गई है।