
Gujarat: 2025 तक कार्यरत रहेगी नई सौर ऊर्जा नीति
अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नई सौर ऊर्जा नीति 2021 की घोषणा की। रूपाणी ने बताया कि राज्य में सौर ऊर्जा का दायरा बढ़ाने और लोगों को रियायती दरों पर स्थानीय स्तर पर बिजली मुहैया कराने के लिए सोलर पॉलिसी वर्ष 2015 में कार्यान्वित की गई थी। इस नीति को मिले समर्थन के मद्देनजर राज्य में स्वच्छ, पर्यावरण अनुकूल और अबाधित ऊर्जा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार नई ‘गुजरात सौर ऊर्जा नीति 2021’ कार्यान्वित करने जा रही है। यह नई नीति आगामी पांच वर्ष ( 31 दिसम्बर 2025) तक कार्यरत रहेगी।
इस नीति के अंतर्गत स्थापित सोलर प्रोजेक्ट के लाभ 25 वर्ष की प्रोजेक्ट की अवधि के लिए प्राप्त किए जा सकेंगे। एक से अधिक ग्राहकों का समूह अपने कैप्टिव उपयोग के लिए सामूहिक पूंजीनिवेश से सोलर प्रोजेक्ट स्थापित कर उससे उत्पन्न होने वाली बिजली की खपत अपने पूंजीनिवेश के अनुपात में कर सकेंगे।
ग्रीन एनर्जी हब बनेगा गुजरात
इस नई नीति में सौर ऊर्जा के चलते ऊर्जा के परंपरागत स्रोत जैसे कोयला आधारित बिजली उत्पादन घटेगा और पर्यावरण अनुकूल हरित और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मॉडल सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। राज्य सरकार ने हरित और स्वच्छ ऊर्जा के निर्माण के जरिए गुजरात राज्य को ग्रीन एनर्जी हब बनाने के लिए यह अहम निर्णय किया है। इसके परिणामस्वरूप इस नई गुजरात सोलर पॉलिसी-2021 की घोषणा की गई है। यह आने वाले दिनों में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश को एक नई राह दिखाएगी।
Published on:
31 Dec 2020 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
