
Gujarat के नौ रेंज में बने साइबर सेल, 24 घंटे दर्ज होती हैं शिकायतें
गांधीनगर. गृह राज्यमंत्री ( home minister) प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा है कि 21वीं शताब्दी तकनीक (Techonology) की है। तकनीक से राज्य के कोई भी व्यक्ति ठगा न जाए और साइबर क्राइम (Cyber crime) पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार (Gujrat Government) प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा में साइबर पुलिस स्टेशन (Cyber police station) प्रभावी तरीके से कार्य कर रहे हैं। नौ रेज में साइबर प्रकोष्ठ का गठन किया गया। वहीं स्टेट सीआईडी (crime) साइबर प्रकोष्ठ (cyber cell) में चौबीस घंटे शिकायत दर्ज हो जाती है।
विधानसभा में सोमवार को अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शहर में साइबर क्राइम की शिकायतों को लेकर पूछे सवाल के जवाब में जाड़ेजा ने कहा कि तकनीक के युग में अपराधी भी हाईफाई (hi-fi) हो गए और तकनीक का उपयोग कर अपराध करते हैं। ऐेसे अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में उच्च पुलिस अधिकारियों की बैठक आगामी दिनों में होगी, जिसमें नागरिक साइबर क्राइम का शिकार न हो इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट चार महानगरों में साइबर पुलिस स्टेशन कार्यरत हैं, जहां कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही राज्य के नौ रेंज में साइबर सेल का गठन किया गया है। राज्य की क्राइम ब्रांच में अलग से साइबर सेल बनाया गया है, जहां 24 घंटे शिकायत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि बाद में संबंधित थाने को सूचित कर भी शिकायत दर्ज की जाती हैं। साइबर पुलिस स्टेशनों में 822 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी हैं। राज्यभर में 430 अधिकारी और कर्मचारी को भी प्रशिक्षित किया गया है।
Published on:
03 Mar 2020 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
