21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात में 19 शहरों से रात्रि कफ्र्यू हटाया, राज्य के आठ महानगरों में रात 12 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू

Gujarat, Night curfew, cities, Ahmedabad

2 min read
Google source verification
Gujarat: गुजरात में 19 शहरों से रात्रि कफ्र्यू हटाया, राज्य के आठ महानगरों में रात 12 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू

Gujarat: गुजरात में 19 शहरों से रात्रि कफ्र्यू हटाया, राज्य के आठ महानगरों में रात 12 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू


गांधीनगर/अहमदाबाद. कोरोना के मामलों में कमी आते ही राज्य सरकार ने कई राहत दी है। अब राज्य के सिर्फ 8 महानगरों-अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ व गांधीनगर-में ही रात्रि कफ्र्यू लगा रहेगा। इसका समय रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक का होगा। उधर राज्य के 19 शहरों से रात्रि कफ्र्यू हटा दिया गया है। इन शहरों में आणंद, नडियाद, सुरेन्द्रनगर, ध्रांगध्रा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कालावाड, गोधरा, वेजलपोर, नवसारी, बिलिमोरा, वापी, वलसाड, व्यारा, भरूच व अंकलेश्वर शामिल हैं।
कोरोना की स्थिति में आए सुधार के चलते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल क ी अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आगामी 18 फरवरी तक अधिसूचना लागू की गई है।
गांधीनगर में हुई बैठक में कोरोना संक्रमण नियंत्रण स्थिति को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें कई नियंत्रणों में राहत दी गई।
राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट सूरत, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ एवं गांधीनगर शहर में अब तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कफ्र्यू था जिसे अब रात 12 बजे से सुबह 5 तक कर दिया गया है। इस तरह कफ्र्यू में तीन घंटे की राहत दी गई है।
इन महानगरों में अब रात 11 बजे तक दुकानें, वाणिज्यिक संस्थान, लारी-गल्ले, शॉपिंग काम्प्लेक्स, मार्केटिंग यार्ड, साप्ताहिक बाजार, हेयर कटिंग सैलून, स्पा एवं ब्यूटी पार्लर समेत व्यापारिक गतिविधियां खुली रखी जा सकेंगी।
होटल-रेस्टोरेन्ट में बैठक क्षमता के 75 फीसदी के साथ रात्रि 11 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी। इसके अलावा होटल एवं रेस्टोरेन्ट में होम डिलीवरी सेवाएं 24 घंटे और सातों दिन चालू रखी जा सकेंगी।
राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम खुले में अधिकतम 150 व्यक्तियों, लेकिन बंद स्थलों पर क्षमता के पचास फीसदी लोग एकत्रित हो सकेंगे। जबकि अन्य शहरों में कफ्र्यू से राहत दी गई है। यह अधिसूचना आगामी 18 फरवरी तक लागू की गई है।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, एवं मुख्य सचिव पंकज कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार एवं वरिष्ठ सचिव मौजूद थे।
---------------