
Gujarat: पालनपुर सिविल अस्पताल सहित कोरोना का उपचार कर रहे सभी अस्पताल फुल
पालनपुर. कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर सिविल अस्पताल सहित कोरोना का उपचार कर रहे सभी अस्पताल फुल हैं। बेड नहीं होने की स्थिति में अस्पताल के गेट के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जा रहे हैं। इंतजार कर रहे मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते पालनपुर सिविल अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है। 108 सहित अन्य वाहनों एवं निजी एंबुलेंस में आने वाले मरीज अभी भी बेड के लिए इंतजार कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़़ नजर आ रही है। पार्किंग में भी वाहनों के लिए जगह नहीं दिख रही है।
एपेडेमिक अधिकारी डॉ एन के गर्ग के मुताबिक शनिवार को कुल 291 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा 62 पालनपुर में, डीसा में 60, लाखणी में 42, वाव में 32, दांता में 22, धानेरा में 21, वडगाम में 16, सुईगाम में 14 , दियोदर में 8, अमीरगढ़, थराद व कांकरेज में एक-एक नए मरीज शामिल हैं।
पालनपुर सिविल अस्पताल में 126 बेड की क्षमता की जगह 200 बेड पर मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें 74 मरीज पॉजिटिव हैं वहीं 126 में शंकास्पद कोरोना मरीज हैं। 107 मरीज ऑक्सीजन पर हैं वहीं एक मरीज वेंटिलेटर पर है।
बनास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पी जे चौधरी के मुताबिक कलक्टर की सूचना पर सुरक्षा के हिसाब से प्रतीक्षारत मरीजों को पंजीकरण किया जा रहा है। बेड खाली होने पर सूचित किया जाएगा। पालनपुर के करीब एक दर्जन निजी अस्पतालों में भी बेड खाली नहीं हैं।
Published on:
25 Apr 2021 10:40 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
