अहमदाबाद. गुजरात के वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से शुक्रवार को कुमार की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई।
1986 बैच के आईएएस अधिकारी फिलहाल राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं। बिहार की राजधानी पटना के मूल निवासी कुमार मंगलवार को अपना पद्भार संभालेंगे। वे इस पद पर मई 2022 तक रहेंगे।
६ मई 1962 को जन्मे कुमार अनिल मुकीम का स्थान लेंगे जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 1985 बैच के मुकीम को नवम्बर 2019 में राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल दो बार बढ़ाया गया। पहली बार अगस्त 2020 में कोरोना काल के दौरान उनका पहला सेवा विस्तार मिला, फिर इस वर्ष फरवरी में भी छह महीने का कार्यकाल बढ़ाया गया।
आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके कुमार सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड, गुजरात मैरिटाइम बोर्ड, गुजरात राज्यपथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) व राजस्व विभाग में भी काम कर चुक हैं। कुमार ने इससे पहले राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में बेहतरीन काम को लेकर चर्चा में आए।
उन्हें 1986 बैच के ही तीन आईएएस अधिकारियों में राज्य के शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए चुना गया। इसी बैच के दो अन्य अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता और विपुल मित्रा भी हैं। इसी बैच के एक अन्य आईएएस अधिकारी गुरुप्रसाद मोहपात्रा की इस वर्ष जून महीने में कोरोना से मौत हो गई थी।
Published on:
27 Aug 2021 06:27 pm