29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: खेड़ा जिले में ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च, बना देश का ऐसा पहला राज्य

Gujarat, Pilot project, 'Antyodaya Shramik Suraksha Yojana', launched, Kheda, Nadiad

2 min read
Google source verification
Gujarat: खेड़ा जिले में ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च,  बना देश का ऐसा पहला राज्य

Gujarat: खेड़ा जिले में ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च, बना देश का ऐसा पहला राज्य

Gujarat: Pilot project of 'Antyodaya Shramik Suraksha Yojana' launched

गुजरात के खेड़ा जिले में ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया। नडियाद में शनिवार को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहाण और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना को लॉन्च किया। इसके साथ ही गुजरात श्रमयोगियों के लाभ के लिए इस अनूठी योजना को प्रायोगिक आधार पर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

डाक विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सहयोग से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के लिए यह योजना शुरू की गई है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का उद्देश्य श्रमयोगियों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, ताकि उन्हें दुर्घटना की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिल सके। इसका मकसद देश के विकास में श्रमिकों के योगदान व समर्पण को याद रखकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना है।

28 करोड़ श्रमिकों का डाटा लेकर मिलेगा योजना का लाभकेंद्रीय संचार राज्य मंत्री चौहाण ने इस योजना को सुरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भारत के 28 करोड़ श्रमिकों का डाटा लेकर उन्हें अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना को आम लोगों के लिए भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि खेड़ा जिले में 60 दिनों के भीतर 1 लाख गरीब परिवारों को अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।

श्रमिकों को मिलेगा 10 लाख रुपए का बीमा कवचअंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के तहत 289 और 499 रुपए के प्रीमियम में श्रमिकों को मृत्यु या आंशिक विकलांगता की स्थिति में सहायता मिलेगी। दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा दुर्घटना में स्थायी विकलांगता की स्थिति में श्रमिकों को 10 लाख रुपए की राशि देय होगी। श्रमिकों की मौत की स्थिति में उनकी संतानों को 1 लाख रुपए की शिक्षा सहायता दी जाएगी। इस तरह यह योजना श्रमयोगियों को सशक्त बनाने में काफी उपयोगी साबित होगी।

देश भर में 5000 पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगेइस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री चौहाण ने घोषणा की कि देश भर में 5000 पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे।

Story Loader