
Gujarat: लोग जमावड़ा ना करें, इसलिए चबूतरों पर फैलाया इंजन ऑयल
उदय पटेल
अहमदाबाद. कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो चली है ऐसे में यह महामारी शहरों के साथ साथ गावों में भी पग पसार चुकी है। लेकिन कई ऐसे गाँव हैं जो काफी सतर्कता दिखा रहै हैं। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के कड़े कदम उठाने से भी नहीं कतरा रहे हैं। गुजरात के भावनगर जिले का शामपरा (खोडियार) ऐसा ही एक गाँव है। गाँव के लोग स्वैच्छिक लॉक डाउन और कोरोना दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। भूल से भी कोई व्यक्ति गाँव के चबूतरे पर नहीं बैठे इसके लिए जला हुआ इंजिन ऑयल फैला दिया जाता है।
जल्द गांव होगा कोरोना मुक्त
लॉकडाउन के साथ-साथ कई कड़े दिशानिर्देशों का पालन करने के कारण महामारी से सिर नहीं उठाया है। पहले लोग कोरोना की बात छिपाते थे लेकिन अब लक्षण दिखने पर सामने से भर्ती होने आते हैं। फिलहाल आइसोलेशन सेन्टर में 3 मरीज भर्ती हैं। इनके जल्द ठीक हो जाने के बाद उनका गाँव कोरोना मुक्त हो जाएगा।
भावनाबेन गोहिल, सरपंच
Published on:
06 May 2021 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
