24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: भावनगर में विवाहोत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी, वर्ष 2025 तक देश को करेंगे टीबी मुक्त

Gujarat, PM Modi, country TB free, 2025

2 min read
Google source verification
Gujarat: भावनगर में विवाहोत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी, वर्ष 2025 तक देश को करेंगे टीबी मुक्त

Gujarat: भावनगर में विवाहोत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी, वर्ष 2025 तक देश को करेंगे टीबी मुक्त

Gujarat: pm modi said, will make country TB free by 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया में वर्ष 2030 तक टीबी मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है, लेकिन हम वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करेंगे। केन्द्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को लेकर प्रयास कर रहा है। इसके लिए टीबी मरीजों को दाताओं की ओर से दत्तक लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भावनगर में आयोजित 'पापा की परी’ विवाहोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। यहां लाखाणी परिवार की ओर से सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें अपने पिता खोने वाली 551 युवतियों का एक ही शामियाने में विवाह आयोजित किया गया।
मोदी ने कहा कि टीबी मरीजों को दत्तक लेने के लिए नागरिकों ने पंजीकरण कराया। लोगों में ऐसा उत्साह देखा गया कि टीबी मरीजों की तुलना में दत्तक लेनेवालों की संख्या ज्यादा हो गई है। हम भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे।

विवाहोत्सव नहीं पुण्योत्सव

सामूहिक विवाहोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विवाहोत्सव नहीं बल्कि पुण्योत्सव है। इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। बेटी किसी भी उम्र की हो उनके आशीर्वाद सभी के काम आते है। उन्होंने कहा कि सच कहूं तो उन पर बेटियों और माताओं का अपरंपार आशीर्वाद रहा है। ये आशीर्वाद ही उनकी ताकत है।

समाज की शक्ति अपरंपार

उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति अपरंपार होती है। इसलिए समाज को ईश्वर का रूप कहा गया है। ईश्वर का आशीर्वाद और समाज की शक्ति हो तो ऐसे लाखाणी परिवार आगे आते हैं। उससे ऐसे परिणाम मिलते हैं, जो हम देख रहे हैं।
मोदी ने नवविवाहित जोड़ों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने का अनुरोध किया। गीला कूड़ा खाद के तौर पर उपयोग कर पौधे उगा सकते हैं, जिससे आनेवाली पीढ़ी को छाया मिलेगी। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिला, राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी व भावनगर की सांसद भारतीबेन शियाळ समेत कई गणमान्य मौजूद थे।