अहमदाबाद

Gujarat: मोदी ने कहा, फिजियोथेरेपिस्ट के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और सुपर हिट भी

Gujarat. PM Modi, India, Fit and Super Hit, Physiotherapist

2 min read
Gujarat: मोदी ने कहा, फिजियोथेरेपिस्ट के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और सुपर हिट भी

Gujarat. PM Modi, India, Fit and Super Hit, Physiotherapist

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट जैसे विशेषज्ञों के नेतृत्व में भारत फिट भी होगा और सुपर हिट भी होगा। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट से लोगों को उचित मुद्रा, सही आदतें, सटीक व्यायाम के बारे में शिक्षित करने के कार्य को अपनाने का अनुरोध किया। यह जरूरी है कि लोग फिटनेस को लेकर सही दृष्टिकोण अपनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अहमदाबाद में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (आईएपी) के दो दिवसीय 60वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को वर्च्युअल रूप से सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट के महत्व को सांत्वना, आशा, सौम्यता और पुनर्स्वास्थ्य लाभ के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि एक फिजियोथेरेपिस्ट न केवल शारीरिक चोट का इलाज करता है बल्कि रोगी को मनोवैज्ञानिक चुनौती से निपटने का साहस भी देता है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और सहकार व कुटीर उद्योग मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि लोग फिटनेस को लेकर सही दृष्टिकोण अपनाएं। जब योग की विशेषज्ञता को फिजियोथेरेपिस्ट के साथ जोड़ा जाता है तो इसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। शरीर की सामान्य समस्याएं, जिनमें अक्सर फिजियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है, कई बार योग से भी दूर हो जाती हैं। इसलिए फिजियोथेरेपी के साथ-साथ योग भी जरूर जानना चाहिए जिससे आपकी पेशेवर क्षमता बढ़ेगी।

तुर्की में भूकंप जैसी स्थितियों में हो सकता है उपयोगी

मोदी ने इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से वीडियो परामर्श और टेली-मेडिसिन के तरीके विकसित करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह तुर्की में भूकंप जैसी स्थितियों में उपयोगी हो सकता है जहां बड़ी संख्या में फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत होती है। भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट मोबाइल फोन के माध्यम से वहां मदद कर सकते हैं। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन को इस दिशा में विचार करने को कहा।

मोदी ने कहा कि अचानक हादसे का शिकार होने वाले मरीजों को न सिर्फ शारीरिक परेशानी बल्कि मानसिक तनाव से भी फिजियोथेरेपिस्ट उबारते हैं। केन्द्र सरकार ने फिजियोथेरेपी को एक प्रोफेशन के तौर पर मान्यता दी है। देशभर के फिजियोथेरेपिस्ट के लिए आजादी के अमृतकाल की सबसे बड़ी सौगात है। अब फिजियोथैरेपिस्ट के मान-सम्मान भी बढ़ोतरी हुई है। आयुष्मान भारत योजना के साथ भी फिजियोथैरेपिस्ट को जोड़ा गया है। सरकार के ऐसे कदम से भारत समेत विदेश में फिजियोथेरेपिस्ट को मरीजों का उपचार करने में आसानी हुई है।

फेमिली फिजियोथैरेपिस्ट का चलन बढ़ा

उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ-साथ फिजियोथैरेपिस्ट की भी अहमियत बढ़ी है। फैमिली चिकित्सकों के साथ अब फैमिली फिजियोथैरेपिस्ट का चलन भी बढ़ा है।

Published on:
11 Feb 2023 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर