
Gujarat: गुजरात को आज 57000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी को गुजरात का एक दिन का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राज्य में 57000 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन प्रोजेक्ट से गुजरात में सड़क, रेल, ऊर्जा, स्वास्थ्य, इंटरनेट कनेक्टिविटी, शहरी विकास, जल आपूर्ति, पर्यटन सहित क्षेत्रों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। वे अहमदाबाद, मेहसाणा व नवसारी जिले में जाएंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:45 बजे अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) अमूल डेयरी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस समारोह में सवा लाख से ज्यादा किसान हिस्सा लेंगे। जीसीएमएमएफ अमूल ब्रांड का मार्केटिंग करती है। अमूल दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांडों में से एक है।
वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा
दोपहर बाद करीब 12:45 बजे वे मेहसाणा जिले के विसनगर तहसील के तरभ में वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। वे दोपहर करीब 1 बजे तरभ में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे।
13 हजार करो़ड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
प्रधानमंत्री यहां विभिन्न विभागों के 13,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम के दौरान मेहसाणा में उपस्थित रहेंगे। वे यहीं से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारतनेट चरण-2 के अंतर्गत 2042 करोड़ रुपए की लागत से तैयार गुजरात फाइबर ग्रिड नेटवर्क का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 22 जिलों में फैले 35,264 किलोमीटर फाइबर नेटवर्क के साथ 8030 ग्राम पंचायतों को कवर किया गया है।
गिफ्ट सिटी में जीबीआरयू के नए भवन का शिलान्यास
प्रधानमंत्री गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के मुख्य अकादमिक भवन का लोकार्पण, ह्यूमन और बायोलॉजिकल साइंस गैलरी तथा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में निर्मित होने वाले गुजरात बायोटेक्नोलॉजिकल रिसर्च सेंटर (जीबीआरयू) के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
रेलवे की 5 परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी यहीं पर 2300 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च से तैयार रेलवे की 5 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन प्रोजेक्ट में राधनपुर-सामखियाळी (134.30 किमी) सेक्शन, मेहसाणा-जगुदण (10.84 किमी) सेक्शन, मेहसाणा-जगुदण (10.89 किमी) नई ब्रॉडगेज लाइन तथा मेहसाणा-भांडू मोटी दाऊ (8.89 किमी) सेक्शन आदि शामिल है। राधनपुर-सामखियाळी सेक्शन पालनपुर-सामखियाळी (247.73 किमी) रेल लाइन के दोहरीकरण का हिस्सा है, जो कच्छ के रण, जोधपुर, बीकानेर और आबू रोड जैसे पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण से गुजरात के मेहसाणा, कच्छ, बनासकांठा, पाटण और अहमदाबाद के लोग लाभान्वित होंगे।
दक्षिण गुजरात जोन में 44 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री शाम को दक्षिण गुजरात के दौरे पर होंगे। यहां पर 11 जिलों में 12 विभागों के 44 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम शाम 4:15 बजे नवसारी पहुंचेंगे जहां वे विभिन्न विकास कार्योें की सौगात देंगे। वे शाम सवा छह बजे तापी के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन का दौरा करेंगे। यहां पर वे 22,500 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित दो नए दबावयुक्त भारी पानी रिएक्टर केएपीएस-3 और केएपीएस-4 देश को समर्पित करेंगे।
साथ ही एनएचएआई की ओर से 10,070 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक भाग भी आरंभ कराएंगे। 10 विभिन्न विभागों के 5400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भी लोकार्पण-शिलान्यास होगा। इनमें सूरत महानगर पालिका, सूरत शहरी विकास प्राधिकरण और ड्रीम सिटी के विकास कार्यों भी शामिल हैं। रेलवे विभाग के भी 1100 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं का होगा लोकर्पाण-शिलान्यास होगा।
Published on:
21 Feb 2024 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
