अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश कांग्रेस Gujarat pradesh Congress ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने को लेकर ट्विटर ट्रेंड शुरू किाय है। जिसमें राहुल गांधी के डरो मत, लडो के नारे को लेकर ट्रेंड शुरू किया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हीरेन बैंकर के अनुसार कांग्रेस विचारधारा से दुड़े लोगों से अभियान में जुडऩे की अपील की है। उनके अनुसार लोग इस अभियान में जुड़ रहे हैं।