
Ahmedabad: गुजरात की 104 तहसीलों में बारिश, कपराडा में चार इंच से अधिक
अहमदाबाद. राज्य में लंबे विराम के बाद सक्रिय हुए मानसून के चलते शुक्रवार को 104 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें से सबसे अधिक 107 मिलीमीटर (चार इंच से अधिक) बरसात वलसाड जिले की कपराडा तहसील में हुई। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी उत्तर गुजरात समेत कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अहमदाबाद शहर में भी शुक्रवार शाम को कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली।
राज्य में शुक्रवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कहीं-कहीं अच्छी बारिश हुई। इनमें से कपराडा के अलावा डांग जिले की सुबिर तहसील में 94 मिलीमीटर (पौने चार इंच) , आहवा में 90, वलसाड की धरमपुर में 61, तापी की उच्छल में 61, सूरत की मांगरोल में 46, नवसारी की वंसदा में 42, डांग की वघई में 41, तापी की सोनगढ़ तहसील में 39, नवसारी की चीखली में 37, नवसारी की खेरगाम में 34, सूरत की महुवा, अरवल्ली की मोडासा में 33, महेसाणा की विसनगर में 32, वलसाड की उमरगाम में 30, बनासकांठा की वडगाम में 29, तापी की वलोड में 26, महिसागर की कडाणा में 26, बनासकांठा की पालनपुर, महेसाणा की वडनगर, गांधीनगर की देहगाम, नर्मदा की सागबारा तथा सूरत की उमरपाडा तहसील में 25 मिलीमीटर(एक इंच) बरसात हुई। जबकि अन्य तहसीलों में एक इंच से कम बारिश दर्ज हुई।
आज और कल इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को नर्मदा, डांग, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर एवं भरुच में भारी बारिश हो सकती है। जबकि सौराष्ट्र समेत कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी तरह रविवार को भी अरवल्ली, दाहोद, महिसागर एवं वलसाड जिले के कुछ-कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में लगभग 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाओं के बीच भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
अहमदाबाद में भी शाम को कई इलाके में हल्की बारिशअहमदाबाद शहर में भी शुक्रवार शाम को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। नवरंगपुरा, बापूनगर, चांदखेड़ा इलाके में हल्की बारिश हुई। इसके चलते सुबह से ही तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। इससे पहले गुरुवार को भी शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदा बांदी और बारिश हुई।
Published on:
08 Sept 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
