
Gujarat: राशन कार्ड के आखिरी अंक के आधार पर अनाज वितरण
अहमदाबाद. अब पूरे राज्य में 13 अप्रेल से 17 हजार सरकारी मान्यता प्राप्त उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी के 60 लाख एपीएल-1 कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से अनाज मिलेगा।
मुख्यमंत्री के सचिव ने कहा कि अनाज वितरण व्यवस्था सरलता से कार्यरत रहने को लेकर पांच दिनों (13 से 17 अप्रेल) के दौरान राशन कार्ड नंबर के आखिरी अंक के आधार पर अनाज वितरण के दिन निर्धारित किए गए हैं।
एपीएल-1 श्रेणी के ऐसे राशन कार्ड धारक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में समाविष्ट नहीं हैं और जिनके राशन कार्ड नंबर का आखिरी अंक 1 और 2 है उन्हें 13 अप्रेल को राशन वितरित किया जाएगा। 3 और 4 के आखिरी अंक वाले कार्ड धारकों को 14 अप्रैल, 5 और 6 आखिरी अंक वालों को 15 अप्रेल, 7 और 8 आखिरी अंक वालों को 16 अप्रेल तथा राशन कार्ड नंबर में 9 और 0 आखिरी अंक आता हो ऐसे कार्ड धारकों को 17 अप्रेल को नि:शुल्क अनाज वितरण किया जाएगा।
कुमार के मुताबिक एपीएल-1 कार्ड धारक उनके राशन कार्ड नंबर के आखिरी अंक के अनुसार निर्धारित किए गए दिन में ही उचित मूल्य की दुकान पर अनाज लेने के लिए जाएं। यह आवश्यक और वर्तमान स्थिति में सुरक्षित भी है।
उन्होंने यह भी कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण यदि कोई एपीएल-1 कार्ड धारक इन पांच दिनों के दौरान अनाज वितरण का लाभ नहीं ले पाता है तो ऐसे लाभार्थियों को 18 अप्रेल के दिन अनाज वितरण किया जाएगा। यानी निर्धारित दिवस पर कोई लाभार्थी अनाज प्राप्त ना कर सके तो उसे दूसरे दिन दुकान जाने के बदले 18 अप्रेल को ही अपना अनाज लेने जाना होगा।
Published on:
10 Apr 2020 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
