
Gujarat: 'वतन प्रेम योजना से ग्रामीण विकास कार्यों को मिलेगी गति'
गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सरकार के जनहित कार्यों व योजनाओं से जुड़े विभागों की कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा की, जिसमें ग्राम विकास मंत्री अर्जुनसिंह चौहाण, पंचायत राज्यमंत्री ब्रिजेश मेरजा भी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री पटेल ने वतन प्रेम से ग्रामीण विकास के कार्यों व जनहित सुविधाओं में गति लेने पर जोर दिया।
राज्य के बजट में 8795.57 करोड के प्रावधान किया गया है, जो दो विभागों को आवंटित किया गया जहां साठ फीसदी अर्थात् 5285.57 करोड़ रुपए पंचायत विभाग और वहीं 40 फीसदी अर्थात् 3509.61 करोड़ रुपए ग्राम विकास विभाग को आवंटित किए। मुख्यमंत्री ने इस सभी मुद्दों पर जानकारी हासिल की।
पंचायत ग्राम विकास और ग्राम गृह निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा ने जिला, तालुका और ग्रामीण त्रिस्तरीय पंचायत ढांचे में विभिन्न संवर्ग, जिला -तालुका पंचायत के भवनों की सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री पटेल के समक्ष प्रजेन्टेशन दिया। मुख्यमंत्री ने समरस ग्राम योजना व तीर्थ ग्राम योजना की भी जानकारी ली।
वहीं ग्राम विकास विभाग के प्रजेन्टेशन के जरिए सचिव सोनल मिश्रा ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्य उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री पटेल को बताया कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के बीच भी पिछले छह माह में 3.68 करोड़ मानव दिन रोजगार मनरेगा के जरिए दिया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, पंचायत ग्राम विकास विभाग, ग्राम विकास आयुक्त समेत अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
23 Sept 2021 08:59 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
