26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: देश के राज्यों के नाम से जाने जाते हैं इस गांव के मोहल्ले

Gujarat, Sabarkantha, Virpur village, Every states name

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat:  देश के राज्यों के नाम से जाने जाते हैं इस गांव के मोहल्ले

Gujarat: देश के राज्यों के नाम से जाने जाते हैं इस गांव के मोहल्ले


उदय पटेल/शैलेष चौहाण.

अहमदाबाद. गुजरात में साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील के वीरपुर गांव में पूरा देश बसता है। इस गांव में हर छोटे मोहल्ले और सोसाइटी के नाम भारत के करीब 20 राज्यों के नाम पर है। भारत की विविधता में एकता यहां का मूल मंत्र है। देश में शायद अपनी तरह का यह एकलौता गांव मिनी भारत बसता है। चार हजार की आबादी इस गांव में कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली के नाम से पार्क है तो उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ नाम से मोहल्ले भी हैं। यहां गुजरात के साथ-साथ पश्चिमी राज्यों में महाराष्ट्र और गोवा भी देखने को मिलते हैं। गांव में केरल, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के नाम दक्षिण भारतीय राज्यों के भी नाम पर भी सोसाइटी हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तरी पूर्व राज्यों-असम, मेघालय, मिजोरम व सिक्किम के नाम से भी मोहल्ले हैं।

राष्ट्रीय एकता की भावना मूल मंत्र

गांव के सरपंच फारूक खाणुसिया कहते हैं कि गांव में राष्ट्रीय एकता बनाए रखने को ऐसा प्रयास किया गया है। अक्सर देश में प्रांतवाद को लेकर झगड़े होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। हम अपने प्रसास से पूरे देश को यही संदेश देते हैं। राज्यों के नाम पर मोहल्लों का नाम रखने पर पूरे गांव ने सहमति दी। राज्यों के नाम पर लिखे गए बोर्ड में इन मोहल्लों में रहने वाले सभी लोगों के नाम व घर के नंबर भी अंकित हैं ताकि बाहर से आने वालों को परेशानी न हो।