
साइंस सिटी की एक्वाटिक गैलरी में अब दिखेंगे पेंगुइन
अहमदाबाद. शहर में स्थित गुजरात साइंस सिटी में यूं तो हॉल ऑफ स्पेश, 3 डी आईमेक्स थियेटर, रोबोटिक गैलरी, एक्वाटिक गैलरी और नेचर पार्क जैसे कई आकर्षण हैं, लेकिन शनिवार से एक और नया आकर्षण जुड़ गया है। अब साइंस सिटी जाने वाले लोगों को एक्वाटिक गैलरी की सैर करने पर पेंगुइन पक्षी भी देखने को मिलेंगे।
राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जीतू वाघाणी ने शनिवार को पांच अफ्रीकी पेंगुइन को साइंस सिटी की एक्वाटिक गैलरी में लोगों के देखने के लिए उपलब्ध करवाया। इनकी प्रजाति का वैज्ञानिक नाम स्पेनिस्कस डेमरसस है। पेंगुइन की यह प्रजापति दक्षिण अफ्रीका के समुद्री क्षेत्रों में पाई जाती है। यह लोगों की ओर से बनाए गए ब्रीडिंग सेंटरों में भी अच्छे से पल और बढ़ रही है।
वाघाणी ने बताया कि गुजरात सरकार ने इन पेंगुइन को उनके अनुकूल माहौल प्रदान करने की पूरी व्यवस्था एक्वाटिक गैलरी में की है। क्योंकि इस प्रजाति पर लुप्त होने का भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इनके यहां उपलब्ध होने से इन सिर्फ विद्यार्थियों, युवाओं और अन्य लोगों को इन्हें देखने का मौका मिलेगा बल्कि इनके बारे में जानने का भी अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए साइंस सिटी की ओर से पेंगुइन के बारे में जागृति व शिक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं आउटरीच कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
गैलरी खुलने से बाद से 3.50 लाख लोग पहुंचे साइंस सिटी
गुजरात साइंस सिटी में 16 जुलाई 2021 को एक्वाटिक गैलरी, रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क जैसे आकर्षण जुड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली इसका लोकार्पण किया था। उसके बाद 17 जुलाई से 30 नवंबर के दौरान तक 3.50 लाख लोग साइंस सिटी का दौरा कर चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण अश्विनीकुमार चौबे शामिल हैं।
Published on:
04 Dec 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
