26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: इस बार शनि जयंती का विशेष महत्व, पोरबंदर के निकट हाथला में कोरोना के कारण पहली बार सादगी से मनाई जाएगी

Gujarat, Shani Jayanti, Porbandar, Hathla, coronavirus

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: इस बार शनि जयंती का विशेष महत्व, पोरबंदर के निकट हाथला में कोरोना के कारण पहली बार सादगी से मनाई जाएगी

Gujarat: इस बार शनि जयंती का विशेष महत्व, पोरबंदर के निकट हाथला में कोरोना के कारण पहली बार सादगी से मनाई जाएगी

राजकोट. पोरबंदर के निकट स्थित हाथला के शनिदेव स्थानक में इतिहास में पहली बार कोरोना के कारण सादगी से शनि जयंती मनाई जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति में शुक्रवार को शनि जयंती पर किसी तरह का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। शनिदेव मंदिर के ट्रस्टी वासुदेव राज्यगुरु ने शनिदेव के भक्तों से घर बैठे शनिदेव की पूजा करने की अपील की है।

शुक्रवार को वैशाख माह की अमावस्या के अवसर पर शनि जयंती है। केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक मेले की मनाही होने के कारण भाणवड तहसील के और पोरबंदर के निकट हाथला गांव में किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। राज्यगुरु के मुताबिक गत 22 मार्च के जनता कफ्र्यू और इसके बाद लॉकडाउन के बाद प्रत्येक शनिवार दर्शनाॢर्थयों को भोजन कराना भी बंद रखा गया है।

इस बार शनि जयंती का विशेष महत्व है। इस बार के विशेष योग के तहत 28 वर्ष बाद शनिदेव अपनी स्व राशि में मकर में भ्रमण कर रहे हैं। अपना जन्म दिन अपनी राशि में ही मनाएंगे। इससे पहले 1 जून 1992 को शनिदेव स्वगृह मकर राशि में अपना जन्म दिन मनाया था।