30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

No video available

Gujarat: एसएमसी ने ट्रक से जब्त की 67 लाख की बीयर

जांच में सामने आया कि यह बीयर के टीन महाराष्ट्र से मंगवाए गए थे।

Google source verification

Ahmedabad: स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की एक टीम ने 27 फरवरी की रात को सूरत ग्रामीण इलाके के कामरेज थाना क्षेत्र में चोर्यासी टोल प्लाजा के समीप सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीयर से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक से 67.24 लाख रुपए कीमत के 52537 बीयर के टीन बरामद हुए हैं। इसके अलावा 35 लाख का ट्रक, पांच हजार का मोबाइल सहित कुल एक करोड़ 2 लाख से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त हुआ है। इस मामले में टीम ने मौके से कच्छ जिले की लखपत तहसील के पानंध्रो निवासी गणपत सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया है। गांधीधाम निवासी ट्रक मालिक जयराज सिंह सोढ़ा और बीयर टीन मंगाने वाला फरार है। यह बीयर के टीन मुंबई से मंगाए गए थे।