
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), सीसीटीवी कैमरे और वीडियो एनालिसिस जैसी आधुनिक तकनीकों के बीच स्नीफर डॉग आज भी मामलों को सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने में काफी उपयोगी हैं। बीते छह महीनों में स्नीफर डॉग की मदद से गुजरात पुलिस ने 8 मामले सुलझाए हैं। जिसमें एनडीपीएस के दो मामले, हत्या, बलात्कार का एक-एक मामला और सेंधमार चोरी व चोरी के दो-दो मामले शामिल हैं।गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने गुजरात स्नीफर डॉग और उनके हैंडलर के इन कार्यों को सराहा है। ये दर्शाता है कि आधुनिक तकनीकों के समय में भी स्नीफर डॉग की अपनी अहमियत आज भी बरकरार है।
गुजरात पुलिस ने विशेषरूप से 'नारकोटिक्स डॉग' तैयार किए हैं। गुलाब और कैप्टो नाम के यह डॉग नशीले पदार्थ को खोजने में प्रशिक्षित हैं। 21 अक्टूबर 2024 को 'गुलाब' ने गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति की ओर से स्टील के डिब्बे में अचार और रसगुल्ला के बीच सेलोटेप से लपेटकर रखे गए गांजा को सूंघकर खोज निकाला। शातिर आरोपी ने गांजा की दुर्गंध को रोकने के लिए उसे अचार के डिब्बे में रखा था, लेकिन फिर भी गुलाब ने उसे खोज निकाला। इससे पहले 14 अक्टूबर-2024 को राजकोट जिले के धोराजी में एक आरोपी के घर की तलाशी के दौरान डॉग कैप्टो ने बाथरूम में छिपाकर रखे गए 12 किलो गांजा को खोज निकाला।
14 अक्टूबर-2024 को डॉग 'बीना' ने भावनगर में हत्या स्थल से मृतक के आसपास के क्षेत्र और खून के धब्बों की गंध के जरिए आरोपियों को ट्रैक किया। उसने राष्ट्रीय राजमार्ग तक दौड़ लगाई और हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को खोज निकाला।
14 अक्टूबर-2024 को ही अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस क्षेत्र में डॉग 'पेनी' ने एक स्कूल बैग और पानी की बोतल को सूंघकर 1.07 करोड़ रुपए की चोरी की वारदात को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने गांव के ही उस चोर के घर तक पहुंचकर आरोपी को बताया जिसने गांव में ही इस चोरी को अंजाम दिया था।
17 मई-2024 को वडोदरा ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी में डॉग 'गिगली' ने सणसी और पेटी के कुंदा की गंध से आरोपियों के घर तक पहुंचाया, जिससे आरोपियों को धर दबोचा। सूरत ग्रामीण इलाके में एक बलात्कार के मामले में भी स्नीफर डॉग ने अहम भूमिका निभाई । 9 अक्टूबर-2024 को डॉग 'पावर' ने आरोपियों की जूतों की गंध से पुलिस को अपराध में प्रयुक्त बाइक का पता लगाने में मदद की। 10 सितंबर 2024 को पोरबंदर में 1.10 लाख रुपए की पवनचक्की को गैस कटर से क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को डॉग 'रेम्बो' की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। 6 अगस्त-2024 को पाटण में हुई चोरी में डॉग 'वेल्टर' ने सामान की गंध से दो आरोपियों तक पहुंचने में मदद की।
Published on:
03 Dec 2024 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
