30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: एसटी बस का सफर हुआ महंगा, 10 फीसदी बढ़ा किराया

-28 मार्च की मध्यरात्रि बाद से लागू होगा नया किराया

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat ST

Ahmedabad गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की बसों में सफर करना अब महंगा हो गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जीएसआरटीसी ने एसटी बसों के किराए में 10 फीसदी का इजाफा कर दिया है। यह निर्णय शुक्रवार की मध्यरात्रि बाद से लागू हो जाएगा।जीएसआरटीसी के प्रवक्ता आर डी गल्चर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को जानकारी दी कि इस निर्णय के चलते बस किराए में एक रुपए से लेकर चार रुपए तक की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि निगम की लोकल बस सेवा के यात्रियों में से 85 फीसदी यात्री यानि 10 लाख यात्री हर दिन 48 किलोमीटर का सफर करते हैं। उन्हें इस निर्णय के चलते एक से लेकर चार रुपए तक का किराया ज्यादा देना होगा। यह वृद्धि मामूली है।

2023 में बढ़ाया गया था 25 फीसदी किराया

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद 2023 में निगम ने 10 साल के बाद किराए में 68 फीसदी वृद्धि की मांग की थी, लेकिन यात्रियों पर भार न बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध रूप से किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है। जिसके तहत एक अगस्त 2023 में 25 फीसदी किराया बढ़ाया था। उसके बाद अब 29 मार्च से 10 फीसदी किराए में वृद्धि की जा रही है।

हर दिन 27 लाख यात्री करते हैं सफर

निगम की हर दिन आठ हजार बसें दौड़ती हैं। हर दिन 32 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती है। इनमें प्रतिदिन 27 लाख यात्री सफर करते हैं। बीते 14 माह में बीएस 6 तकनीक वाली 2987 नई बसें बेड़े में शामिल हुई हैं। इसमें स्लीपर कोच, लक्जरी, सेमी लक्जरी, सुपर डिलक्स और मिनी बस शामिल हैं। एक साल में 14 बस स्टेशन, डिपो शुरू हुए हैं। वर्ष 2025-26 के बजट में 2050 नई बसें शुरू करने की घोषणा की है।

Story Loader