28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा, राजकोट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए गुजरात एसटी की वॉल्वो बस आरंभ

पहले ही दिन खाली रही सीटें वडोदरा. राजकोट. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए वडोदरा व राजकोट से मंगलवार को गुजरात एसटी की वॉल्वो बस आरंभ हुई। पहले ही दिन सीटें खाली रही।महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने को वडोदरा से एसटी विभाग की वॉल्वो बस में मंगलवार सुबह 39 यात्री रवाना हुए। […]

2 min read
Google source verification

वडोदरा से मंगलवार को गुजरात एसटी की वॉल्वो बस आरंभ हुई।

पहले ही दिन खाली रही सीटें

वडोदरा. राजकोट. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए वडोदरा व राजकोट से मंगलवार को गुजरात एसटी की वॉल्वो बस आरंभ हुई। पहले ही दिन सीटें खाली रही।
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने को वडोदरा से एसटी विभाग की वॉल्वो बस में मंगलवार सुबह 39 यात्री रवाना हुए। ये सभी यात्री चौथे दिन वडोदरा लौटेंगे।
वडोदरा एसटी विभाग की वॉल्वो बस रोजाना सुबह 6 बजे वडोदरा के सेंट्रल एसटी डिपो से रवाना होगी। प्रयागराज पहुंचने से पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक रात का ठहराव होगा। वहां से दूसरे दिन प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद तीसरे दिन वापसी में शिवपुरी में रात्रि विश्राम होगा। उसके बाद चौथे दिन श्रद्धालुओं को लेकर बस वडोदरा लौटेगी। प्रयागराज में आवास को छोड़कर भोजन और पेय की सभी सुविधाएं गुजरात एसटी विभाग की ओर से प्रदान की जाएंगी।
धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों को महाकुंभ मेले का लाभ मिले, इसके लिए गुजरात एसटी विभाग ने व्यवस्था की है। मंगलवार सुबह सुबह 39 श्रद्धालुओं को लेकर वॉल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई। पूजा-अर्चना के बाद वडोदरा शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विजय शाह ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर वडोदरा, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलूरु के यात्री हर हर महादेव, जय श्री राम का जयघोष कर रहे थे। यात्रियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी, वडोदरा के सांसद डॉ. हेमांग जोशी और गुजरात एसटी विभाग की सराहना की।

राजकोट से सिर्फ 25 यात्री हुए रवाना

वहीं, राजकोट से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए गुजरात एसटी की पहले दिन मंगलवार को क्षमता के मुकाबले 27 सीटें बुक हुईं। इनमें से दो टिकट रद्द हुई और 25 यात्री रवाना हुए। यह बस मध्य प्रदेश के बारण में रात्रि विश्राम करेगी। महापौर नयना पेढड़िया और विधायक डॉ. दर्शिता शाह, रमेश टीलाळा ने बस को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बस में यात्रियों को फूल दिए और मुंह मीठा कराया।

परिवार के साथ जाने का आनंद

यात्री शीतल जोशी ने कहा कि महाकुंभ मेला शुरू हुआ तब से लाभ लेने की इच्छा थी, वहां पहुंचने की चिंता थी। मुख्यमंत्री, परिवहन राज्यमंत्री की ओर से बस सेवा उपलब्ध कराने पर पति चेतन, पुत्री जानवी व सास किरण सहित परिवार के साथ महाकुंभ मेले में जाने का आनंद है।

धन्यता का अनुभव करूंगा

एक अन्य यात्री महिपालसिंह गोहिल ने कहा कि इस बस सेवा का लाभ लेकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर धन्यता का अनुभव करूंगा। इस अवसर पर राजकोट एसटी के विभागीय निदेशक जे बी कलोतरा एवं प्रशासनिक अधिकारी धवल वाघेला मौजूद थे।