22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: स्वैक प्रमुख ने नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया

Gujarat, SWAC chief, Nalia air force station

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: स्वैक प्रमुख ने नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया

Gujarat: स्वैक प्रमुख ने नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया

अहमदाबाद/भुज. भारतीय वायु सेना के गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विक्रम सिंह ने मंगलवार को कच्छ जिले में नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। वायु सेना बेस के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन मोहित शिशोदिया ने उनकी अगुवानी की।

एयर मार्शल को स्टेशन की परिचालन तैयारियों, सुरक्षा परिस्थिति व स्टेशन की तैयारियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बेस के ऑपरेशनल इंस्टॉलेशन का निरीक्षण किया और राष्ट्र के आकाश की सुरक्षा में अग्रणी वायु सेना बेस की ओर से निभाई जाने वाली भूमिका की सराहना की। बाद में उन्होंने नवनिर्मित ऑफिसर्स मेस का लोकार्पण किया।
एयर मार्शल ने जटिल ऑपरेशनल समस्याओं के संचालन में अभूतपूर्व क्षमता दिखाने के लिए सभी जवानों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने श्रेष्ठ कार्यक्षमता दिखाने के साथ जवानों को हमेशा उच्च एयरोस्पेस सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने की अपील की। नलिया एयर बेस कच्छ जिले में स्थित है जो रणनीतिक रूप से काफी अहम एयर बेस है।