9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gujarat: स्वैक प्रमुख का जामनगर वायु सेना स्टेशन का दौरा

Gujarat, SWAC, indian air force, Jamnagar air base

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: स्वैक प्रमुख का जामनगर वायु सेना स्टेशन का दौरा

Gujarat: स्वैक प्रमुख का जामनगर वायु सेना स्टेशन का दौरा

अहमदाबाद/जामनगर. भारतीय वायु सेना के दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान (स्वैक) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल एस के घोटिया ने जामनगर वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। उनके साथ एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आफवा-क्षेत्रीय) की अध्यक्ष निर्मला घोटिया भी मौजूद थीं। जामनगर वायु सेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एम एस देसवाल और आफवा-स्थानीय की अध्यक्ष ज्योति देसवाल ने उनकी अगुवानी की। स्वैक चीफ के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयर मार्शल घोटिया को वायु सेना स्टेशन की वर्तमान तैयारी, सुरक्षा स्थिति या पचिलान की जानकारी दी गई। उन्होंने विभिन्न परिचालन परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया। उन्होंने देश की पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए स्टेशन के वायु योद्धाओं की भूमिका को सराहा। इस दौरान एयर मार्शल ने वायु योद्धाओं से बातचीत की और उन्हें सभी तरह की स्थिति में तैयार रहने को कहा। उन्होंने सांगठनिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गतिशील दृष्टिकोण की जरूरत पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कोविड की स्थितियों को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा।