26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात में तलाटी भर्ती के लिए परीक्षा 7 को, 3437 पदों के लिए 8.64 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

Gujarat: Talati exam, May 7, 8.64 lakh candidates

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात में तलाटी भर्ती के लिए परीक्षा 7 को,  3437 पदों के लिए 8.64 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

Gujarat: गुजरात में तलाटी भर्ती के लिए परीक्षा 7 को, 3437 पदों के लिए 8.64 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

Gujarat: Talati exam on May 7, 8.64 lakh candidates will appear

गुजरात में तलाटी (पटवारी सह मंत्री) के 3437 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा होगी। गुजरात पंचायत सेवा चयन बो़र्ड (जीपीएसएसबी) मंडल की ओर से परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए 17.10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि 8 लाख 64 हजार 400 उम्मीदवारों ने दी इस परीक्षा के लिए सहमति दी है। राज्य के 33 में से 30 जिलों में 2694 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 28,814 क्लास रूम में उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

परीक्षा का समय दोपहर बाद 12.30 से 1:30 बजे तक रखा गया है। परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए अतिरिक्त बसों और ट्रेनों के फेरों की व्यवस्था भी की गई है। इस बार की परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों से सहमति पत्र भरवाने की नई पहल की गई है।

बोर्ड ने जिला स्तर पर उम्मीदवारों को मार्गदर्शन देने के लिए हेल्प लाइन शुरू किया था। परीक्षा केन्द्र पर इस बार प्रवेश देने से पहले गेट पर ही प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थी का वीडियो बनाया जाएगा ताकि डमी परीक्षार्थी न बैठ सकें। पिछली कुछ भर्ती परीक्षाओं के लीक होने के चलते प्रशासन किसी तरह का मोल नहीं लेना चाहता। गिर सोमनाथ, डांग और नर्मदा जिले में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।