27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat : गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात

राज्य में हो चुकी है 122 फीसदी मौसम की बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat :  गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात

Gujarat : गिरसोमनाथ जिले के तलाला में दो इंच बरसात

अहमदाबाद. राज्य के विविध भागों में बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह पूरे हुए 24 घंटे में राज्य की 12 तहसीलों में बरसात हुई है। इनमें से सबसे अधिक दो इंच गिरसोमनाथ जिले की तलाला तहसील में हुई है। राज्य में इस बार मौसम की करीब 122 फीसदी बारिश हो चुकी है।
बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में तलाला (53 मिलीमीटर) के अलावा अमरेली जिले की राजूला में 17 मिलीमीटर, डांग की आहवा तहसील में 13 मिलीमीटर व अन्य नौ तहसीलों में आधा इंच से कम बारिश हुई। प्रदेश में पिछले तीस वर्ष में हुई बारिश के आधार पर मानसून के दौरान 850 मिलीमीटर का औसत है। इसकी तुलना में इस बार 1035 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो 121.78 फीसदी है। इस मौसम में जुलाई माह में सबसे अधिक 531 मिलीमीमटर औसत बारिश हुई है। इसके अलावा अगस्त माह में 264 मिलीमीटर, सितम्बर माह में 150 मिलीमीटर और अक्टूबर माह में अब तक 26 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है।

छह जिलों में 100 फीसदी से कम बारिश
गुजरात के 33 जिलों में से छह जिले ही ऐसे हैं जहां मौसम में 100 फीसदी से कम बारिश हुई है। इनमें गांधीनगर (99.16), बोटाद (96.18), भावनगर (94.75), सुरेन्द्रनगर (87.53) अहमदाबाद(80.18) तथा दाहोद जिले में (73.22) सबसे कम बारिश हुई है। हालांकि सबसे अधिक मौसम की बारिश कच्छ जिले में (186.01) हुई है।

कच्छ रीजन में सबसे अधिक व पूर्व मध्य रीजन में सबसे कम

गुजरात के पांच रीजन में से सबसे अधिक 186 फीसदी कच्छ रीजन में हो चुकी है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात रीजन में 134.81 फीसदी, उत्तर गुजरात में 122.42 फीसदी, सौराष्ट्र में 110.98 तथा सबसे कम 99.51 फीसदी बारिश पूर्व मध्य गुजरात रीजन में हुई है।