27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: सवा करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियन गिरफ्तार

एसएमसी की टीम ने सूचना के आधार पर वापी में की कार्रवाई, मुंबई से टैक्सी में आए थेे आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
SMC Team arrested accused

Ahmedabad. स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने सूचना के आधार पर वापी में कार्रवाई करते हुए दो नाइजीरियन व्यक्तियों को सवा करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स (मेथा एम्फेटामाइन) के साथ पकड़ा है। इनके पास से 252 ग्राम एम्फेटामाइन और मेथा एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद की गई है। इसके अलावा 5200 नकद, दो मोबाइल फोन सहित कुल 1.26 करोड़ का मुद्दामाल जब्त किया है।

पकड़े गए आरोपियों में केलीचूकी एजे फ्रांसिस (40) और अकीमवाननमी ताइवो डेविड (28) शामिल हैं। ये दोनों ही नाइजीरिया के मूल निवासी हैं हाल महाराष्ट्र के पालघर जिले की वसई तहसील में नाला सोपारा रेलवे स्टेशन और जय मातादी बिल्डिंग में रहते हैं।

एसएमसी के तहत टीम को बुधवार को सूचना मिली थी कि मुंबई से एक टैक्सी में ड्रग्स का जत्था लेकर दो व्यक्ति वापी में करमबेला नेशनल हाईवे में रेलवे ओवरब्रिज के पास किसी को देने वाले हैं।

वापी सेे पकड़ा

इसके आधार पर रेलवे ओवरब्रिज के पास टीम ने नजर रखी। यहां जैसे ही बताई हुई कार पहुंची और उसमें से दो नाइजीरियन व्यक्ति नीचे उतरे उन्हें घेर लिया। इसके बाद उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 252 ग्राम एम्फेटामाइन और मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई। जिसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपए है। इस पर इन्हें हिरासत में ले लिया और गांधीनगर लाकर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई का एक व्यक्ति फरार

पूछताछ में सामने आया कि मुंबई में रहने वाले चाचू नाम के व्यक्ति ने इन दोनों को यह एमडी ड्रग्स देकर वापी भेजा था। यहां किसे यह ड्रग्स देनी थी, उसकी और चाकू की तलाश की जा रही है।