
जीयू के बीओएम, ईसी की पहली बैठक: तीन प्राध्यापक निलंबित, जानिए क्या है वजह
गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी एक्ट-2023 बनने के बाद इसके तहत गुजरात यूनिवर्सिटी में गठित नए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बीओएम) और एक्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की शुक्रवार को कुलपति डॉ.नीरजा गुप्ता की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। पहली ही बैठक में कड़े निर्णय लेकर नए नेतृत्व व सदस्यों ने जीयू के कर्मचारियों और संस्थाओं को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। आईआईएम-ए के निदेशक प्रो.भरत भास्कर को छोड़कर बीओएम और ईसी के ज्यादातर सदस्य मौजूद रहे।
कुलपति डॉ.नीरजा गुप्ता ने बताया कि बीओएम और ईसी की पहली बैठक में गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी-एक्ट -2023 को मंजूरी दी गई। इसके अलावा जीयू के जिन कर्मचारियों और पदाधिकारियों का देहांत हुआ है उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कुलपति ने बताया कि तीन प्राध्यापकों को निलंबित करने का निर्णय किया है। इसमें प्रताड़ना के आरोप के चलते प्राध्यापक मुकेश खटीक को निलंबित किया गया है। इसके अलावा नियमों की अनदेखी कर की गई भर्ती के मामले में दो प्राध्यापक वनराज सिंह चावड़ा व एक अन्य को निलंबित किया गया है।
इन तीनों ही प्राध्यापकों के मामले में नई जांच समिति गठित की जाएगी। सेवा निवृत्त जज की अध्यक्षता वाली जांच समिति गठित करने का निर्णय हुआ है। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जीयू के भवनों में चलने वाले हायर पेमेंट प्रोग्राम के निजी नॉलेज पार्टनर कंपनियों को हटाने का निर्णय किया गया था। उसे बैठक में स्वीकृति दी गई है।
Published on:
08 Dec 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
