26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO: गुजराती पर्यटकों की बस उत्तराखंड में खाई में गिरी, 7 की मौत

gujarati, tourist, uttarkhand, gujrat government: गुजरात सरकार के अधिकारी उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ संपर्क में

Google source verification

गांधीनगर. गुजरात से चारधाम की यात्रा पर उत्तराखंड गए लोगों की एक बस रविवार शाम चार बजे उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के निकट खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। ये सभी गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल अन्य 27 पर्यटकों को एम्बुलेंस के जरिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया उसके बाद इन्हें एम्स -ऋषिकेश में रैफर किया गया। बस में गुजरात के करीब 33 यात्री सहित 35 लोग सवार थे।

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गुजरात के सात लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 27 घायल हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार ने उत्तराखंड के राहत आयुक्त से संपर्क कर हादसे में मृतकों और घायलों की जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुट गई है। अब तक की जानकारी के तहत भावनगर की एक निजी ट्रैवल्स बस से 33 लोग उत्तराखंड गए थे। वहां से इन लोगों ने स्थानीय बस को किया था, जिसमें वे गंगोत्री धाम से वापस आ रहे थे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की भटवाडी तहसील के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास उनकी बस गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 7 की मौत हो गई। एक व्यक्ति लापता है। 27 को तत्काल मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, कम्युनिटी के लोगों ने राहतकार्य करते हुए खाई से बाहर निकाला। और अस्पताल में भर्ती कराया।

ज्यादातर लोग भावनगर जिला निवासीसूत्रों के तहत उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोगों में ज्यादातर लोग भावनगर जिले के रहने वाले थे। ये सभी 15 अगस्त को चारधाम की यात्रा पर गए थे। ये तलाजा, त्रापज, कठवा और महुवा गांव के बताए जा रहे हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

गुजरात सरकार ने उत्तराखंड में हुए इस हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर 079-23251900 जारी किया है। गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के इस नंबर पर संपर्क कर लोग अपने परिजन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी हेल्पलाइन नंबर-7500337269, 1374-222722,, 222426 जारी किए हैं।

सीएम भूपेंद्र पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उत्तराखंड में गुजरात के लोगों की बस के खाई में गिरने के चलते सात लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की। साथ ही बताया कि गुजरात सरकार उत्तराखंड सरकार से लगातार संपर्क में है।उधर गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गुजरात और केन्द्र सरकार तत्काल इस मामले में जरूरी कदम उठाएं।