27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में बनेगी गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस लाइन

-घाटलोडिया में पुलिस परिवार के लिए बनेंगी 13 मंजिल की 18 इमारतें, आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिलान्यास

2 min read
Google source verification
Gujarat police

गुजरात पुलिस की सबसे बड़ी पुलिस लाइन अहमदाबाद शहर में आकार लेगी। शहर के घाटलोडिया इलाके में 13 मंजिल की 18 इमारतें तैयार होंगी। इसमें दो बेड, हॉल और किचन के 920 आवास बनाए जाएंगे। इसे 242 करोड़ रुपए की लागत से गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम की ओर से तैयार किया जाएगा।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तरायण के दिन 14 जनवरी को इसका शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम के दास, डीजीपी विकास सहाय, पुलिस आयुक्त सहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।घाटलोडिया में पारसनगर सरगम चार रास्ता के पास सरदार सरोवर निगम प्लॉट में राज्य की सबसे बड़ी पुलिस लाइन को तैयार करने की शुरुआत होगी। यहां पर नया पुलिस स्टेशन भी तैयार किया जाएगा।शहर पुलिस सूत्रों के तहत इन मकानों का निर्माण कार्य 27 महीनों में पूरा करने की योजना है। 55 वर्ग मीटर कारपेट एरिया के फ्लैट तैयार किए जाएंगे।

ग्राउंड फ्लोर सहित 2 बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा

पुलिस परिवारों के लिए बनने जा रहे इन फ्लैटों की 13 मंजिला 18 इमारतों में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए ग्राउंड फ्लोर के साथ दो बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। 930 वाहनों को यहां पार्क किया जा सकेगा।

10 टावरों में दुुकानें भी होंगी तैयार

18 में से 10 टावरों में दुकानों को भी तैयार किया जाएगा। इसके चलते पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को यहां किराणा, सब्जी, दूध व अन्य सामग्री मिल सके। यहां हेयर सलून, एटीएम, अनाज पीसने की घंटी की सुविधा की जाएगी। यहां पर भविष्य में सीपीसी केन्टीन भी शुरू की जाएगी।

हर इमारत में दो लिफ्ट

यहां तैयार होने वाली हर इमारत में दो लिफ्ट की सुविधा होगी। 18 टावर में रसोई,एक अटैच और एक कॉमन टॉयलेट को तैयार किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर गार्डन भी होगा, जिससे यहां रहने वाले पुलिस के परिजन गार्डन का लुत्फ उठा सके। बच्चे खेल सकें इसके लिए सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस लाइन में ही होगा पुलिस थाना

गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस लाइन बनने के साथ यह ऐसी पुलिस लाइन होगी, जहां पर पुलिस थाना भी होगा। 18 इमारतों में से एक इमारत के 2 मंजिल को पुलिस थाने के रूप में उपयोग में लिया जाएगा। इस पुलिस स्टेशन में 11500 वर्ग मीटर का निर्माण कार्य होगा। ग्राउंड फ्लोर पर पुलिस स्टेशन की वाहन पार्किंग के साथ मुद्दामाल रूम होगा। पहली मंजिल पर इंस्पेक्टर चैम्बर, पीएसओ सहित अन्य टेबल के लिए जगह सुनिश्चित की जाएगी। फायर सेफ्टी, लिफ्ट की सुविधा होगी।