पालनपुर/दाहोद/राजकोट/शामलाजी/हिम्मतनगर/पाटण. गुजरात मेंं मौसम बदलने के साथ ही शनिवार को भी कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरेे। इस दौरान तेज हवा भी चली। मौसम बदलने से फसलों को नुकसान होने की आशंका के चलते किसान चिंतित होने लगे हैं।
बनासकांठा जिले की दांता तहसील में शनिवार को मौसम पलटने के साथ ही आसमान में घने काले बादल छाने लगे। देखते ही देखते दांता तहसील के अंबाजी स्थित शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर, गब्बर पर्वत क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अंबाजी मंदिर के चाचर चौक में पानी भर गया।
दाहोद जिले में भी शनिवार को आसमान में घने काले बादल छाने के साथ तेज बारिश हुई और ओले गिरे। दाहोद शहर में तेज हवा चली और ओलावृष्टि के साथ बौछारें गिरी। इस कारण ठेले पर सब्जी-फल बेचने वालों को तिरपाल लगाने पड़े। जिले के गरबाड़ा व गरबाड़ा तहसील में तेज बारिश के कारण सडक़ों पर पानी बहने लगा। गरबाड़ा शहर में ओले भी गिरे।
मौसम विभाग की ओर से 19 मार्च तक बेमौसम बारिश की संभावना जताई थी। इसके चलते दाहोद जिले की गरबाड़ा तहसील में शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। कुछ ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को नुकसान की आशंका के चलते चिंता सताने लगी है।
भावनगर शहर में भी शुक्रवार देर रात को बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। भावनगर शहर व जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में भी शुक्रवार देर रात तेज बारिश हुई। तेज हवा चली और ओले गिरने के साथ बारिश के कारण भावनगर शहर में सडक़ों पर पानी भर गया। हालांकि शनिवार सुबह से ही धूप निकल आई।
अरवल्ली जिले के मालपुर क्षेत्र में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को मोडासा सहित जिले के मौसम में बदलाव आया। मोडासा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि और देर रात तक बिजली चमकने से वातावरण सर्द हो गया।
साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा इलाके में शनिवार शाम को आसमान में बादल छाए रहने के बाद तेज बारिश हुई। इलाके के दामावास कंपा, कलोल कंपा, अंबाईगढ़, हडाद व पोशीना इलाकों में भी तेज बारिश हुई। खेड़ब्रह्मा, तलोद, प्रांतिज, विजयनगर और हिम्मतनगर तहसीलों में शुक्रवार देर रात बिजली गिरने के साथ बारिश हुई।
तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश के कारण गेहूं सहित अन्य फसलों को व्यापक नुकसान की आशंका के चलते किसान चिंतित होने लगे हैं। तलोद किसान संघ के अध्यक्ष कोदर पटेल सहित पदाधिकारियों ने कहा कि तेज हवा के कारण जीरा, सौंफ, गेहूं और शकरकंद की फसलों को नुकसान हुआ।
पाटण शहर में ओलावृष्टि के साथ बारिश से किसानों को गेहूं, तम्बाकू, सौंफ आदि फसलों के नुकसान की आशंका है। शहर के निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया और राहगीरों को परेशानी हुई। जिले में मेघ गर्जना और ओलावृष्टि के साथ तेज हवा के बीच बौछारें गिरी।