16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुहापुरा और ग्यासपुर में अवैध निर्माणों पर चला हथौड़ा

सात मंजिला इमारत में 49 आवासों पर मनपा की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Hammer on illegal constructions in Juhapura and Gayaspur

अहमदाबाद. शहर के जुहापुरा क्षेत्र स्थित फतेवाड़ी नहर के निकट अवैध रूप से बनाई गई सात मंजिला इमारत में 49 आवासों पर मनपा का हथौड़ा चला। इस दौरान स्थानीय नागरिक और पुलिस के बीच घर्षण भी हुआ।

Hammer on illegal constructions in Juhapura and Gayaspur

फतेहवाडी में ही 27 इकाइयों और ग्यासपुर में 60 इकाइयों को तोडऩे की मनपा ने प्रक्रिया शुरू की है। तीनों जगहों पर इस तरह की कुल 136 इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

Hammer on illegal constructions in Juhapura and Gayaspur

फतेहवाडी में सात मंजिला फ्लैट का निर्माण नॉन टीपी क्षेत्र में किया गया है। यह निर्माण मनपा की बिना किसी मंजूरी के किया गया। इस एवज में मनपा की ओर से अतिक्रमणों को हटाने के लिए फ्लैट के संचालक को नोटिस भी दिया था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

Hammer on illegal constructions in Juhapura and Gayaspur

गुरुवार को सरखेज पुलिस के साथ इस फ्लैट को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। इनमें कुछ फ्लैटों में लोग रहने भी आ गए थे। उनसे उन्हें खाली कराने के बाद यह कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों के साथ पुलिस का घर्षण भी हुआ।

Hammer on illegal constructions in Juhapura and Gayaspur

बड़ी संख्या में लोग मौजूद होने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। यह अवैध निर्माण 56490 वर्ग फीट क्षेत्र में किया गया था। फतेहवाडी में ही राज रेजिडेंसी नामक एक अन्य स्कीम में दूसरी मंजिल से चौथी मंजिल तक अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई की गई।

Hammer on illegal constructions in Juhapura and Gayaspur

अवैध रूप से बनाए गए फ्लोर में 27 मकान हैं। इनमें 31215 वर्ग फीट जगह में निर्माण किया गया है। इसके अलावा ग्यासपुर गाम में भी नॉन टीपी स्कीम में 30591 वर्गफीट जगह पर 60 इकाइयों को बनाया गया है जिन्हें भी तोडऩे का काम शुरू किया गया।