8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardik Patel: हादिक पटेल ने कहा, कांग्रेस में बिगाड़े 3 वर्ष, गलत था फैसला

Hardik Patel, waste his 3 years, Congress, decison, wrong

less than 1 minute read
Google source verification
Hardik Patel: कांग्रेस में बिगाड़े 3 वर्ष,  गलत था फैसला

Hardik Patel: कांग्रेस में बिगाड़े 3 वर्ष, गलत था फैसला

Hardik Patel says he waste his 3 years in Congress , decison was wrong

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले युवा नेता हादिक पटेल ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि वे 2015 से अब तक पिछले सात वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं। पिछले 3 वर्षों में वे कांग्रेस में थे लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने कांग्रेस में ये तीन वर्ष बिगाड़ दिए। हार्दिक ने कहा कि जब वे सपनों और उम्मीदों के साथ कांग्रेस से जुड़े थे लेकिन आज वे मानते हैं कि उनका यह फैसला गलत था।

कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नहीं मिली जिम्मेवारी

युवा नेता ने कहा कि वे चाहते थे कि वे गुजरात के लोगों के लिए काम करें। शुरुआत में एक वर्ष तक वे कई जगहों पर गए। लेकिन 2 वर्षों से जब उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया तब से उन्हें इसे लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। पंजाब, मध्य प्रदेश या अन्य दूसरे राज्यों में कार्यकारी अध्यक्ष रणनीति बनाते हैं लेकिन यहां पर उन्हें कुछ करने की इजाजत ही नहीं दी गई।

चिकन सैंडविच और डायट कोक के लिए चिंतित

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता सिर्फ चिकन सैंडविच और डायट कोक के लिए चिंतित रहते हैं। जब भी राहुल गांधी गुजरात आते तो उन्हें यहां के मुद्दों और समस्या के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया गया।

सिर्फ जातिगत राजनीति

हार्दिक पटेल ने बताया कि कांग्रेस में तीन वर्षों में उन्होने जाना कि पार्टी का नेतृत्व सिर्फ जातिगत राजनीति कर रहा है। जातिवाद की राजनीति से ये लोग कभी उपर नहीं आए। पार्टी ने सिर्फ विरोध की राजनीति की, कभी समाधान की राजनीति नहीं की।