Hardik Patel, what's app DP, Saffron scarf, Congress, Gujarat
अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल लगातार नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने व्हाट्स एप की डीपी फिर से बदल ली। डीपी के फोटो में वे केसरिया गमछा पहने नजर आ रहे हैं। हालांकि हार्दिक ने सोमवार को तापी जिले के सोनगढ़ में कांग्रेस के युवा स्वाभिमान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने डीपी से कांग्रेस का पंजा हटा दिया था।
हार्दिक ने मीडिया से कहा कि लोग बात करेंगे। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के समय जो बाइडेन की जीत की प्रशंसा की थी कि क्योंकि उन्होंने भारतीय मूल की एक महिला को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना। इसका मतलब यह नहीं कि वे उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं। यदि विरोधी दल कुछ अच्छा करते हैं तो हमें उसे देखने की जरूरत है।
गोहिल का हार्दिक पर निशाना, कहा, अनुशासन में रहते हुए रखनी चाहिए बात
अहमदाबाद/राजकोट. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने हार्दिक पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है लेकिन अनुशासन में अपनी बात रखी जानी चाहिए।
राजकोट जिला कांग्रेस की चिंतन शिविर में भाग लेने पहुंचे गोहिल ने नरेश पटेल के मुद्दे पर कहा कि वे उनके पुराने मित्र हैं। लेकिन अभी उनसे कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं हुई है।
कोटवाल भी बताए जा रहे नाराज
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अश्विन कोटवाल की नाराजगी की खबरें भी सामने आई हैं। ऐसी चर्चा है कि खेडब्रह्मा सीट से चार बार के विधायक रह चुके कोटवाल अगले सप्ताह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
नरेश पटेल को राजनीति में नहीं जाने की सलाह: सर्वे
उधर खोडलधाम के प्रमुख व पाटीदार नेता नरेश पटेल के राजनीति में प्रवेश लेने को लेकर संशय बरकरार है। खोडलधाम ट्रस्ट के आंतरिक सर्वे के मुताबिक नरेश पटेल को राजनीति में नहीं जाने की सलाह दी गई है। खोडलधाम की सोमवार की बैठक स्थगित रही।